मुंबई: विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी नई फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. दर्शकों और फैंस से मिले प्यार के बाद वे 'द साबरमती रिपोर्ट' नामक एक नए प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म में विक्रांत रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. इसे एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत बनाया जा रहा है, जो बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिवीजन है.
बालाजी प्रोडक्शन हाउस ने आज, 15 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'द साबरमती रिपोर्ट' का मोशन पोस्टर जारी किया है. फिल्म के घोषणा प्रोमो को साझा करते हुए, बालाजी ने पोस्ट में लिखा गया, 'एक अनकही कहानी के साथ इतिहास को उजागर करने के लिए तैयार हो जाइए - साबरमती रिपोर्ट - 2002 की घटना की एक दिलचस्प यात्रा जिसने पूरे देश पर एक अमिट छाप छोड़ी.'
मोशन पोस्टर में 'द साबरमती रिपोर्ट' के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी दी गई है. यह 3 मई, 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया गया है. एक बयान के अनुसार, यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 की सुबह गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.
विक्रांत मैसी वर्क फ्रंट
'12वीं फेल' ने विक्रांत मैसी की किस्मत बदल दी है. इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं. 'द साबरमती रिपोर्ट' के अलावा वे 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे, यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.