हैदराबाद : देशभर में विरोध झेल रही प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर मटियामेट हो चुकी है. फिल्म का नाम सुनकर दर्शक दूर भाग रहे हैं. अब आलम यह हो गया है कि चारों ओर ऐसी घोर आलोचना हो रही है कि मेकर्स को फिल्म के दाम आधे से भी कम करने पड़ गए है. फिल्म 22 और 23 जून को 150 रुपये का टिकट बेचकर दिखाने की नई पहल की गई है. मेकर्स का इस बात पर ध्यान है कि फिल्म अपनी लागत निकाल ले. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 395 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. अब फिल्म अपनी रिलीज के 7वें दिन में चल रही है और हम जानेंगे कि इन 6 दिनों में आदिपुरुष ने कितने रुपये का कलेक्शन किया है.
आदिपुरुष की छठे दिन की कमाई
बता दें, 22 जून को फिल्म आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर लेगी. वहीं, फिल्म को दिखाने के लिए दर्शकों को 150 रुपये का टिकट बेचना शुरू कर दिया है. फिल्म ने छठे दिन की कमाई से आदिपुरुष मेकर्स के मुंह लटका दिए हैं. शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने छठे दिन महज 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
हालांकि फिल्म 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है. बता दें 5 दिनों में फिल्म ने 395 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अगर छठे दिन की अनुमानित कमाई 7.50 करोड़ रुपये जोड़ दें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये को पार कर चुका है. वहीं, बीते दिन 21 जून को थिएटर्स में दर्शकों की 9.44 फीसदी उपस्थिति दर्ज हुई.
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नागे ने अहम रोल प्ले किए हैं. सभी अपने किरदार से किसी ना किसी ना किसी वजह से ट्रोल हो रहे हैं. सबसे बड़ी बात फिल्म की मार्केट वैल्यू इसके भद्दे डायलॉग की वजह से गिरी है.
ये भी पढे़ं : Adipurush : बदला गया 'आदिपुरुष' का विवादित डायलॉग 'जलेगी भी तेरे बाप की', यहां देखें नया वर्जन