हैदराबाद: प्रभास, कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है. ओम राउत की निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टॉलीवुड के स्टार प्रभास, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेन, फिल्म डायरेक्टर ओम राउत, भूषण कुमार और मनोज मुंतशिर की उपस्थिति में आज मुंबई के पीवीआर जुहू में ऑन-ग्राउंड लॉन्च किया गया. फिलहाल, मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं फिल्म के ट्रेलर पर...
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आपको बता दें कि 9 मई को डायरेक्टर ओम राउत की इस चर्चित फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसके बाद इस फिल्म को सिनेमाघरों तक ले जाने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार ये फिल्म 16 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास के अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान, सनी सिंह और एक्ट्रेस कीर्ति सेनन जैसे कई नामी गिरामी कलाकार अपनी खास भूमिकाओं में आ रहे हैं.
यह फिल्म पर्दे पर आने के पहले ही चर्चा में आ चुकी है. फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर रिलीज के दौरान ही काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. रिलीज से पहले 'आदिपुरुष' के ट्रेलर का लीक हो जाने के बाद तरह तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया में देखे जा रहे थे. कई लोगों ने फिल्म की तारीफ की तो कई लोगों ने नकारात्मक कमेंट्स दिए थे. वहीं कुछ फिल्म समीक्षकों का मानना है कि फिल्म 200 करोड़ का कारोबार कर सकती है.
इसे भी देखें...Adipurush First Look Poster: भगवान 'राम' के किरदार में दिखे 'आदिपुरुष' प्रभास