हैदराबाद : पैन इंडिया माइथोलॉजिकल फिल्म आदिपुरुष इतिहास रचने जा रही है. ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. फिल्म को रिलीज में होने में अब 24 घंटे का भी समय नहीं बचा है. फैंस पर साउथ सुपरस्टार प्रभास का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म कल यानि 16 जून को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
इधर, फिल्म की रिलीज से पहले एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोनाकाल के बाद से मल्टीप्लेक्स में सबसे ज्यादा एडवांस टिकट बुकिंग का रिकॉर्ड बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के नाम है. पठान एडवांस बुकिंग के मामले में साउथ सुपरस्टार और केजीएफ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब लगता है कि आदिपुरुष एडवांस टिकट के मामले में पठान और केजीएफ 2 को पीछे छोड़ने वाली है.
'आदिपुरुष' की ताजा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
16 जून (शुक्रवार) रिलीज वाले दिन देशभर में पीवीआर सिनेमा में फिल्म की 1,26,050 टिकट, ईनोक्स में 96,502 टिकट बुक हो चुकी हैं. एडवांस बुकिंग में शुक्रवार का कुल आंकड़ा 2,22,552 है.
17 जून (शनिवार) यानि पहले वीकेंड के लिए पीवीआर में 83,596, ईनोक्स में 55,438 और कुल 1,39,034 एडवांस बुकिंग हुई है.
18 जून (रविवार) वीकेंड खत्म पर पीवीर में 69,279, ईनोक्स पर 48,946 और कुल 1,18,225 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है.
क्या टूटेगा पठान और केजीएफ का रिकॉर्ड ?
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या आदिपुरुष अपनी एडवांस बुकिंग से शाहरुख खान की पठान और रॉकिंग स्टार यश की फिल्म केजीएफ-2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी. क्योंकि आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग का फाइनल आंकड़ा आना बाकी है. शाहरुख खान की 'पठान' की 5.56 लाख और 'केजीएफ 2' की 5.15 लाख एडवांस बुकिंग हुई थी.