ETV Bharat / entertainment

Actress Khushi Dubey: जैन मेरे निजी आहार विशेषज्ञ हैं, वह मुझे प्रेरित करते हैं : खुशी दुबे - Naagin

अभिनेत्री खुशी दुबे इन दिनों अपने हेल्थ पर काफी फोकस कर रही हैं. वे तय टाइम से अपना डाइट लेती हैं. इसी बीच उन्होनें अभिनेता जैन इबाद खान के बारे में बताया कि कैसे वे उनसे हेल्थ टिप्स लेती हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Actress Khushi Dubey
खुशी दुबे
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 5:45 PM IST

मुंबई: 'नागिन' की अभिनेत्री खुशी दुबे ने अपने सह-अभिनेता जैन इबाद खान के साथ एक दोस्ताना रिश्ता साझा किया है जो स्वास्थ्य के मामले में उनका मार्गदर्शन करते रहते हैं. खुशी दुबे वर्तमान में वेब शो 'आशिकाना' के तीसरे सीजन में 'चिक्की' की भूमिका निभा रही हैं. दरअसल, अब वह उनके लिए डाइटीशियन बन गए हैं और वह उनका पूरा डाइट प्लान फॉलो कर रही हैं. जाइन के साथ अपने बंधन के बारे में बात करते हुए खुशी ने कहा, मैं अपनी डाइट का कड़ाई से पालन करती हूं और इसके प्रति बहुत सचेत हूं. मुझे याद नहीं कि मैंने पिछली बार चीट मील कब खाया था.

अभिनेत्री ने आगे कहा कि जैन मेरे व्यक्तिगत आहार (डाइट) विशेषज्ञ हैं, वह मेरी मदद करते हैं और मुझे योजना का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं और मुझे इस बारे में मार्गदर्शन करते हैं कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए. हम एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन वह अपनी डाइट को लेकर बेहद सख्त हैं, इसलिए मैं भी इसका पालन करती हूं. बता दें बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग रहती हैं. घर में हो या घर से बाहर वे अपने पंसीदा भोजन में डाइट चार्ट को फॉलो करती हैं, ताकि उनका फीगर और हेल्थ मेंटेन रहे

6 जून 2022 को मशहूर गुल खान की बनाई 'आशिकाना' रिलीज हुई. इस शो में अभिनेता जैन इबाद खान और खुशी दुबे मुख्य किरदारों के रूप में हैं, साथ ही इंदरजीत मोदी, अनुराग व्यास, राघव तिवारी और गीता त्यागी भी हैं. दो सीजन के बाद तीसरा सीजन 27 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि खुशी दुबे अपने बोल्ड लुक के लिए आये दिन चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी बड़ी संख्या में फैंस हैं.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Nia Sharma Latest PICS : Ochre ड्रेस में निया ने ढाया कहर, देखें एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस लुक

मुंबई: 'नागिन' की अभिनेत्री खुशी दुबे ने अपने सह-अभिनेता जैन इबाद खान के साथ एक दोस्ताना रिश्ता साझा किया है जो स्वास्थ्य के मामले में उनका मार्गदर्शन करते रहते हैं. खुशी दुबे वर्तमान में वेब शो 'आशिकाना' के तीसरे सीजन में 'चिक्की' की भूमिका निभा रही हैं. दरअसल, अब वह उनके लिए डाइटीशियन बन गए हैं और वह उनका पूरा डाइट प्लान फॉलो कर रही हैं. जाइन के साथ अपने बंधन के बारे में बात करते हुए खुशी ने कहा, मैं अपनी डाइट का कड़ाई से पालन करती हूं और इसके प्रति बहुत सचेत हूं. मुझे याद नहीं कि मैंने पिछली बार चीट मील कब खाया था.

अभिनेत्री ने आगे कहा कि जैन मेरे व्यक्तिगत आहार (डाइट) विशेषज्ञ हैं, वह मेरी मदद करते हैं और मुझे योजना का पालन करने के लिए प्रेरित करते हैं और मुझे इस बारे में मार्गदर्शन करते हैं कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए. हम एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन वह अपनी डाइट को लेकर बेहद सख्त हैं, इसलिए मैं भी इसका पालन करती हूं. बता दें बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग रहती हैं. घर में हो या घर से बाहर वे अपने पंसीदा भोजन में डाइट चार्ट को फॉलो करती हैं, ताकि उनका फीगर और हेल्थ मेंटेन रहे

6 जून 2022 को मशहूर गुल खान की बनाई 'आशिकाना' रिलीज हुई. इस शो में अभिनेता जैन इबाद खान और खुशी दुबे मुख्य किरदारों के रूप में हैं, साथ ही इंदरजीत मोदी, अनुराग व्यास, राघव तिवारी और गीता त्यागी भी हैं. दो सीजन के बाद तीसरा सीजन 27 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि खुशी दुबे अपने बोल्ड लुक के लिए आये दिन चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी बड़ी संख्या में फैंस हैं.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Nia Sharma Latest PICS : Ochre ड्रेस में निया ने ढाया कहर, देखें एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस लुक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.