ETV Bharat / entertainment

Katrina Kaif : कैटरीना कैफ ने बेस्ट फ्रेंड और फिल्म मेकर करिश्मा कोहली को विश किया बर्थडे, शेयर कीं जॉली तस्वीरें - Birthday of filmmaker Karishma Kohli

फिल्म निर्माता करिश्मा कोहली कोहली के 36 वें बर्थ डे पर उनकी दोस्त अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. बधाई संदेश के साथ कैटरीना उनके साथ की कई तस्वीरों को साझा की है.

Filmmaker Karishma Kohli
अभिनेत्री कैटरीना कैफ फिल्म मेकर करिश्मा कोहली के साथ
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 4:36 PM IST

मुंबई : एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी बेस्ट फ्रेंड व फिल्म निर्माता करिश्मा कोहली के जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी है. सोमवार को 36वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए कैटरीना नें उनके साथ कई तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है. मेरी प्यारी करिश्मा आज तुम्हारा बहुत खास 36वां जन्मदिन है... लव यू और लव साइन के साथ लंब-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जब भी आपके आस-पास की चीजें बेहतर होती हैं और दुनिया उतनी ही अधिक चमकदार होती है. यहां बाकी का जीवन एक साथ रहने के लिए है, अच्छे समय और तूफानी मौसम और रोमांच के माध्यम से, लव यू.

कैटरीना ने आगे लिखा है, 'आप जिस पागलपन और आनंद को हमारे जीवन में लाते हैं, उसकी कल्पना आपके बिना नहीं की जा सकती है, आपका प्यार, दया, गर्मजोशी और सकारात्मकता के बिना हम कहां होते, इन सालों में मैंने आपको इतनी ताकत और साहस के साथ इतनी लड़ाई करते देखा है, यह हमेशा हमारे लिए एक उदाहरण के रूप में काम करता है'.

कैटरीना के पोस्ट पर कई इंस्टाग्राम यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'यह तो 20 साल की लग रही हैं'. एक दूसरे यूजर्स ने लिखा, यह तो अभी भी काफी यंग हैं, हैपी बर्थडे'. वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखता है, 'किस-किस को कैटरीना मैम पर क्रश है'.

कौन हैं करिश्मा कोहली?
करिश्मा कोहली जानी-मानी फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. 'बदमाश कंपनी', 'ट्यूब लाइट', 'बजरंगी भाईजान', 'देयर वास ए टाइगर', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' सहित कई दर्जन सफल फिल्में इनके खाते में है. अभिनेत्री कैटरीना कैफ की अच्छी दोस्तों में से एक करिश्मा कोहली अक्सर उनके साथ पार्टी सहित अन्य जगहों पर साथ नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- Sharvari Wagh : कैटरीना कैफ की 'देवरानी' की ये तस्वीरें देख कह उठेंगे- Oh My God

मुंबई : एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी बेस्ट फ्रेंड व फिल्म निर्माता करिश्मा कोहली के जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी है. सोमवार को 36वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए कैटरीना नें उनके साथ कई तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है. मेरी प्यारी करिश्मा आज तुम्हारा बहुत खास 36वां जन्मदिन है... लव यू और लव साइन के साथ लंब-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. जब भी आपके आस-पास की चीजें बेहतर होती हैं और दुनिया उतनी ही अधिक चमकदार होती है. यहां बाकी का जीवन एक साथ रहने के लिए है, अच्छे समय और तूफानी मौसम और रोमांच के माध्यम से, लव यू.

कैटरीना ने आगे लिखा है, 'आप जिस पागलपन और आनंद को हमारे जीवन में लाते हैं, उसकी कल्पना आपके बिना नहीं की जा सकती है, आपका प्यार, दया, गर्मजोशी और सकारात्मकता के बिना हम कहां होते, इन सालों में मैंने आपको इतनी ताकत और साहस के साथ इतनी लड़ाई करते देखा है, यह हमेशा हमारे लिए एक उदाहरण के रूप में काम करता है'.

कैटरीना के पोस्ट पर कई इंस्टाग्राम यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'यह तो 20 साल की लग रही हैं'. एक दूसरे यूजर्स ने लिखा, यह तो अभी भी काफी यंग हैं, हैपी बर्थडे'. वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखता है, 'किस-किस को कैटरीना मैम पर क्रश है'.

कौन हैं करिश्मा कोहली?
करिश्मा कोहली जानी-मानी फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. 'बदमाश कंपनी', 'ट्यूब लाइट', 'बजरंगी भाईजान', 'देयर वास ए टाइगर', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' सहित कई दर्जन सफल फिल्में इनके खाते में है. अभिनेत्री कैटरीना कैफ की अच्छी दोस्तों में से एक करिश्मा कोहली अक्सर उनके साथ पार्टी सहित अन्य जगहों पर साथ नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- Sharvari Wagh : कैटरीना कैफ की 'देवरानी' की ये तस्वीरें देख कह उठेंगे- Oh My God

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.