ETV Bharat / entertainment

Bela Bose Passes Away: अभिनेत्री और डांसर बेला बोस का 79 वर्ष की उम्र में निधन

हिंदी फिल्म जगत की फेमस और खूबसूरत अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना बेला बोस का आज 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 11:06 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना बेला बोस का आज (20 फरवरी) निधन हो गया. वह 79 वर्ष की थीं. शास्त्रीय मणिपुरी नृत्य में प्रशिक्षित बेला ने 1950 से 1980 तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. अभिनेत्री को 'जीने की राह', 'शिखर', 'जय संतोषी मां' जैसी कुछ शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने 200 से अधिक हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मों में अभिनय किया.

बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं बेला बोस
बता दें कि बोस, बेला हेलेन और अरुणा ईरानी के साथ उस समय की सबसे प्रसिद्ध नर्तकियों में से एक थीं. बोस वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं. वह एक अच्छी अभिनेत्री और बेहतरीन शास्त्रीय नृत्यांगना होने के साथ ही एक लेखक भी थीं, बेला कविता लिखती थीं. यही नहीं वह एक कुशल पेंटर और नेशनल लेवल की तैराक थीं. अभिनेत्री की शादी एक्टर और फिल्म मेकर आशिष कुमार से हुई थी.

डांस नंबर मैं नशे में हूं से मिली पहचान
जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने पिता को एक रोड एक्सीडेंट में खो दिया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और एक्टिंग की शुरुआत की. उन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए शोबिज का हिस्सा बनीं. उन्होंने कई फिल्मों में शानदार काम किया, मगर उन्हें पहचान डांस नंबर मैं नशे में हूं से मिली. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता राज कपूर भी थे. आगे बता दें कि उनकी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म 1962 में रिलीज हुई सौतेला भाई था, जिसमें गुरु दत्त मुख्य अभिनेता थे.


यह भी पढ़ें: Mayilsamy passes away : साउथ फिल्म इंडस्ट्री को फिर लगा झटका, मायिलसामी का निधन

मुंबई: अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना बेला बोस का आज (20 फरवरी) निधन हो गया. वह 79 वर्ष की थीं. शास्त्रीय मणिपुरी नृत्य में प्रशिक्षित बेला ने 1950 से 1980 तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. अभिनेत्री को 'जीने की राह', 'शिखर', 'जय संतोषी मां' जैसी कुछ शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने 200 से अधिक हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मों में अभिनय किया.

बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं बेला बोस
बता दें कि बोस, बेला हेलेन और अरुणा ईरानी के साथ उस समय की सबसे प्रसिद्ध नर्तकियों में से एक थीं. बोस वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं. वह एक अच्छी अभिनेत्री और बेहतरीन शास्त्रीय नृत्यांगना होने के साथ ही एक लेखक भी थीं, बेला कविता लिखती थीं. यही नहीं वह एक कुशल पेंटर और नेशनल लेवल की तैराक थीं. अभिनेत्री की शादी एक्टर और फिल्म मेकर आशिष कुमार से हुई थी.

डांस नंबर मैं नशे में हूं से मिली पहचान
जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने पिता को एक रोड एक्सीडेंट में खो दिया था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और एक्टिंग की शुरुआत की. उन्होंने अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए शोबिज का हिस्सा बनीं. उन्होंने कई फिल्मों में शानदार काम किया, मगर उन्हें पहचान डांस नंबर मैं नशे में हूं से मिली. इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता राज कपूर भी थे. आगे बता दें कि उनकी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म 1962 में रिलीज हुई सौतेला भाई था, जिसमें गुरु दत्त मुख्य अभिनेता थे.


यह भी पढ़ें: Mayilsamy passes away : साउथ फिल्म इंडस्ट्री को फिर लगा झटका, मायिलसामी का निधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.