ETV Bharat / entertainment

Anushka Sharma Notice: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के खिलाफ बॉम्बे HC पहुंचीं अनुष्का शर्मा, 6 फरवरी को होगी सुनवाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची हैं, जहां उन्होंने फैसले को चुनौती दी. मामले की सुनवाई 6 फरवरी को होगी.

Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा खबर
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 6:09 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने महाराष्ट्र मूल्य वर्धित कर (वैट) अधिनियम के तहत बिक्री कर उपायुक्त द्वारा वित्त वर्ष 2012-13 और 2013-14 के लिए पारित दो आदेशों को बॉम्बे उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति अभय आहूजा की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को बिक्री कर विभाग को अभिनेत्री की याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई 6 फरवरी को होगी.

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने अदालत से बिक्री कर विभाग द्वारा पारित आदेशों को रद्द करने का अनुरोध किया है. उन्होंने मूल्यांकन वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के लिए चार याचिकाएं दायर की हैं. दिसंबर 2022 में उच्च न्यायालय द्वारा बिक्री कर विभाग के आदेशों को चुनौती देने वाले एक्ट्रेस के कराधान सलाहकार श्रीकांत वेलेकर द्वारा दायर याचिका पर विचार करने से इंकार करने के बाद अभिनेत्री ने पिछले सप्ताह याचिका दायर की थी.

उच्च न्यायालय ने तब कहा था कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि प्रभावित व्यक्ति (अनुष्का) खुद याचिका दायर न कर सकें. शर्मा की याचिकाओं के अनुसार उन्होंने त्रि-पक्षीय समझौते के तहत एक कलाकार के रूप में फिल्मों और पुरस्कार समारोहों में प्रदर्शन किया. यह समझौता उनके एजेंट यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और कार्यक्रम आयोजकों के बीच था.

याचिका में कहा गया है कि मूल्यांकन अधिकारी ने बिक्री कर फिल्म को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि उत्पाद के विज्ञापन और पुरस्कार समारोह में किए गए प्रदर्शन के आधार पर लगाया है. विभाग ने 2012-13 के लिए 12.3 करोड़ रुपये पर 1.2 करोड़ रुपये ब्याज सहित बिक्री कर, जबकि वर्ष 2013-14 के लिए लगभग 17 करोड़ रुपये पर 1.6 करोड़ रुपये बिक्री कर तय किया है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें: Anu Aggarwal Reveals: 'आशिकी' फेम एक्ट्रेस ने बताया कैसे बर्बाद हुआ लिव इन रिलेशनशिप, लोग कहते थे- अनु ये है वो है...

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने महाराष्ट्र मूल्य वर्धित कर (वैट) अधिनियम के तहत बिक्री कर उपायुक्त द्वारा वित्त वर्ष 2012-13 और 2013-14 के लिए पारित दो आदेशों को बॉम्बे उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति अभय आहूजा की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को बिक्री कर विभाग को अभिनेत्री की याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई 6 फरवरी को होगी.

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने अदालत से बिक्री कर विभाग द्वारा पारित आदेशों को रद्द करने का अनुरोध किया है. उन्होंने मूल्यांकन वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के लिए चार याचिकाएं दायर की हैं. दिसंबर 2022 में उच्च न्यायालय द्वारा बिक्री कर विभाग के आदेशों को चुनौती देने वाले एक्ट्रेस के कराधान सलाहकार श्रीकांत वेलेकर द्वारा दायर याचिका पर विचार करने से इंकार करने के बाद अभिनेत्री ने पिछले सप्ताह याचिका दायर की थी.

उच्च न्यायालय ने तब कहा था कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि प्रभावित व्यक्ति (अनुष्का) खुद याचिका दायर न कर सकें. शर्मा की याचिकाओं के अनुसार उन्होंने त्रि-पक्षीय समझौते के तहत एक कलाकार के रूप में फिल्मों और पुरस्कार समारोहों में प्रदर्शन किया. यह समझौता उनके एजेंट यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और कार्यक्रम आयोजकों के बीच था.

याचिका में कहा गया है कि मूल्यांकन अधिकारी ने बिक्री कर फिल्म को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि उत्पाद के विज्ञापन और पुरस्कार समारोह में किए गए प्रदर्शन के आधार पर लगाया है. विभाग ने 2012-13 के लिए 12.3 करोड़ रुपये पर 1.2 करोड़ रुपये ब्याज सहित बिक्री कर, जबकि वर्ष 2013-14 के लिए लगभग 17 करोड़ रुपये पर 1.6 करोड़ रुपये बिक्री कर तय किया है. (एजेंसी)

यह भी पढ़ें: Anu Aggarwal Reveals: 'आशिकी' फेम एक्ट्रेस ने बताया कैसे बर्बाद हुआ लिव इन रिलेशनशिप, लोग कहते थे- अनु ये है वो है...

Last Updated : Jan 12, 2023, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.