चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना से जुड़ी एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई, जिसके अनुसार उनके पिता और प्रसिद्ध ज्योतिषी पी खुराना का चंडीगढ़ में निधन हो गया. पी खुराना दो दिनों से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें कार्डियक अरेस्ट के चलते भर्ती कराया गया था. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और सुबह अचानक वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया. उनका अंतिम संस्कार मनीमाजरा श्मशान घाट पर किया गया. एक्टर आयुष्मान खुराना ने पिता का अंतिम संस्कार किया.
बता दें कि ज्योतिषी पी खुराना चंडीगढ़ के काफी मशहूर ज्योतिषी थे और उनका अपने बेटे आयुष्मान खुराना से काफी करीबी रिश्ता था. आयुष्मान खुराना को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में वाइस प्रेसिडेंट द्वारा सम्मानित किया जाना था और उससे पहले आज उनके पिता पी खुराना का निधन हो गया. उनके पिता ने ही आयुष को उनके नाम के अक्षर बदलकर फिल्मों में जाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे आयुष्मान का फिल्मी सफर शुरू हुआ. आगे बता दें कि पी खुराना चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में मशहूर थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पिता की भविष्यवाणी ने आयुष्मान को बनाया स्टार: आयुष्मान खुराना की जिंदगी में उनके पिता पी खुराना की काफी अहमियत थी. क्योंकि आयुष्मान के बॉलीवुड अभिनेता बनने की भविष्यवाणी उनके पिता ने ही की थी. पी खुराना ने भविष्यवाणी की थी कि आयुष्मान फिल्मों में जाएंगे और उन्हें जल्द मुंबई जाने के लिए भी कहा था. पिता ने चेतावनी भी दी थी कि अगर आयुष जल्द मुंबई नहीं गया तो उसे अगले दो साल तक काम नहीं मिलेगा. अगले दिन उन्होंने अपना बैग पैक किया और एक टिकट के साथ घर से मुंबई के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana के एस्ट्रोलॉजर पिता पी.खुराना का निधन, हाल ही में आया था हार्ट अटैक