पणजी: गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में बॉलीवुड के बेहद फेमस एक्टर अनुपम खेर पहुंचे. उन्होंने बुधवार को 'परफॉर्मिंग स्क्रीन एंड थिएटर' पर एक क्लास आयोजित की और इस दौरान उन्होंने न्यूकमर एक्टर्स का मार्गदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्कूली नाटकों में अपने अभिनय के दौर को याद करते हुए बताया कि उनका एक्टिंग स्किल पहले बेहद खराब था. लेकिन उनके पिता ने उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने कहा, 'अभिनेता पैदा नहीं होते हैं, स्कूल के नाटक में मेरा पहला अभिनय बहुत ही खराब था. लेकिन मेरे पिता ने शाम को मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए फूल दिए. अनुपम खेर ने अपने जीवन की कहानी सुनाई कि वह कैसे एक सफल अभिनेता बने. अनुपम खेर ने नए कलाकारों और अभिनेताओं को लेकर कहा, 'जब तक गलतियां नहीं होतीं, तब तक कोई अभिनेता नहीं हो सकता, किसी को भी गलतियों के बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए'. बता दें कि, अभिनेता का बचपन शिमला में बिता है जहां पर वह एक संयुक्त परिवार में रहते थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें- अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर विक्रम गोखले को दी श्रद्धांजलि, यूजर बोला- अरे वो जिंदा हैं