मुंबई: फिल्मों में ढिशूम-ढिशूम को लेकर फेमस बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल म्यूजिक लवर हैं. यह बात खुद ही एक्टर ने बताई है. उन्होंने बताया कि वर्कआउट करते समय भारतीय शास्त्रीय, सूफी से लेकर पंजाबी म्यूजिक सुनना उन्हें बहुत पसंद है. इस बीच 12 मई को रिलीज होने को तैयार अपकमिंग फिल्म 'आईबी 71' की प्रमोशन में एक्टर व्यस्त हैं और वह जोर शोरों से प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच स्टंट को लेकर उन्होंने बताया कि खतरनाक स्टंट करने के लिए किसी को अधिक ट्रेन करने की जरुरत होती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि एक्टर ने 'आप किस तरह का संगीत सुनना पसंद करते है?, इस सवाल के जवाब में विद्युत ने बताया कि मेरे लिए म्यूजिक बदलता रहता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं किस जोन में हूं. फिटनेस के बारे में बात करते हैं. जब मैं जिम जाता हूं तो सभी एक जैसा म्यूजिक सुनते हैं, मगर मुझे यह अजीब लगता है. दरअसल म्यूजिक आपके जीवन के लिए बेहद जरुरी है. उदाहरण के लिए, अगर मैं मार्शल आर्ट कर रहा हूं तो मैं आमतौर पर सूफी म्यूजिक या भारतीय शास्त्रीय संगीत सुनना पसंद करता हूं. मुझे इसमें मजा आता है.
एक्टर ने कहा कि जब मैं पंचिंग बैग के साथ एक्सरसाइज करता हूं तो मैं बी-बॉयिंग या हिप-हॉप संगीत सुनना पसंद करता हूं और यह बदलता रहता है. कई बार मुझे हाई म्यूजिक पसंद आता है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कहां हूं और क्या कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि उन्हें पंजाबी संगीत का भी शौक है. एक्टर ने कहा कि कभी-कभी मैं ट्रेनिंग के दौरान मजे करता हूं और तभी मैं पंजाबी या कोई अन्य क्षेत्रीय संगीत सुनता हूं. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल की 'आईबी 71' जल्द रिलीज होने को तैयार है. इसके साथ ही एक्टर की झोली में और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. (आईएएनएस)