ETV Bharat / entertainment

Ira Khan : कैसा बीता आमिर खान की बेटी का May का महीना, मंगेतर संग शेयर कीं तस्वीरें तो फातिमा सना शेख ने किया ये कमेंट - ira khan photos

Ira Khan : आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अब एक्टर की बेटी का मई महीना कैसा बीता है, तस्वीरों में अपने मंगेतर संग बताया है.

Ira Khan
आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 12:14 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 12:29 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड स्टार आमिर खान बहुत जल्द अपनी बेटी आयरा खान के हाथ पीले करने वाले हैं. आमिर ने बेटी आयरा की सगाई नुपुर शिखरे से कर दी है और अब बस शहनाई बजने की देर है. इससे पहले आमिर खान की बेटी बार-बार चर्चा में आ रही हैं. आयरा एक सोशल मीडिया लाइफ लवर हैं. आयरा को अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को सोशल मीडिया पर आकर बताना अच्छा लगता है. अब आयरा ने बीते महीने मई में क्या-क्या किया, तस्वीरों को शेयर कर बतलाया है. इन तस्वीरों में आयरा अपनी सौतेली मां किरण राव संग दिख रही हैं और वहीं आयरा के पिता आमिर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख का भी इन तस्वीरों पर रिएक्शन आया है.

आयरा ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 तस्वीरों को शेयर किया है. इन 10 तस्वीरों में से छह तस्वीरों में वो दिख रही हैं. वहीं, दो तस्वीरें आयरा ने मंगेतर नुपुर शिखरे की शेयर की हैं, लेकिन साथ में कोई तस्वीर साझा नहीं की.

पहल तस्वीर में वह टी-शर्ट पर कुछ लिखती दिख रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में नुपुर दिख रहे हैं और उनके हाथ में मोबाइल फोन है, सामने एक पेपर पड़ा है, जिसपर कुछ लिखा हुआ है. तीसरी तस्वीर में आयरा अपनी डॉगी संग हैं. चौथी तस्वीर में वह मिरर सेल्फी ले रही हैं. पांचवीं तस्वीर नुपुर पीली टी-शर्ट पहने खड़े हैं और छठी तस्वीर में आयरा को उनकी सौतेली मां किरण राव किस कर रही हैं.

सातवीं और आठवीं तस्वीर आयरा की फ्रैंड्स हैं और नौवीं और दसवी तस्वीर में घर की झलक दिख रही, जिसमें आयरा भी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर आयरा ने लिखा है मेरा फोटो डंप.

वहीं, इन तस्वीरों पर आमिर खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख का भी कमेंट आया है. एक्ट्रेस ने आमिर खान की बेटी की इन तस्वीरों पर लिखा है, 'हाहाहाहा...द विग'. अब सोशल मीडिया पर आमिर खान की बेटी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

ये भी पढे़ं : फातिमा सना शेख के फोटोशूट पर आमिर खान की बेटी ने क्या बोल दिया, जानिए

मुंबई : बॉलीवुड स्टार आमिर खान बहुत जल्द अपनी बेटी आयरा खान के हाथ पीले करने वाले हैं. आमिर ने बेटी आयरा की सगाई नुपुर शिखरे से कर दी है और अब बस शहनाई बजने की देर है. इससे पहले आमिर खान की बेटी बार-बार चर्चा में आ रही हैं. आयरा एक सोशल मीडिया लाइफ लवर हैं. आयरा को अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को सोशल मीडिया पर आकर बताना अच्छा लगता है. अब आयरा ने बीते महीने मई में क्या-क्या किया, तस्वीरों को शेयर कर बतलाया है. इन तस्वीरों में आयरा अपनी सौतेली मां किरण राव संग दिख रही हैं और वहीं आयरा के पिता आमिर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड फातिमा सना शेख का भी इन तस्वीरों पर रिएक्शन आया है.

आयरा ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 तस्वीरों को शेयर किया है. इन 10 तस्वीरों में से छह तस्वीरों में वो दिख रही हैं. वहीं, दो तस्वीरें आयरा ने मंगेतर नुपुर शिखरे की शेयर की हैं, लेकिन साथ में कोई तस्वीर साझा नहीं की.

पहल तस्वीर में वह टी-शर्ट पर कुछ लिखती दिख रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में नुपुर दिख रहे हैं और उनके हाथ में मोबाइल फोन है, सामने एक पेपर पड़ा है, जिसपर कुछ लिखा हुआ है. तीसरी तस्वीर में आयरा अपनी डॉगी संग हैं. चौथी तस्वीर में वह मिरर सेल्फी ले रही हैं. पांचवीं तस्वीर नुपुर पीली टी-शर्ट पहने खड़े हैं और छठी तस्वीर में आयरा को उनकी सौतेली मां किरण राव किस कर रही हैं.

सातवीं और आठवीं तस्वीर आयरा की फ्रैंड्स हैं और नौवीं और दसवी तस्वीर में घर की झलक दिख रही, जिसमें आयरा भी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर आयरा ने लिखा है मेरा फोटो डंप.

वहीं, इन तस्वीरों पर आमिर खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख का भी कमेंट आया है. एक्ट्रेस ने आमिर खान की बेटी की इन तस्वीरों पर लिखा है, 'हाहाहाहा...द विग'. अब सोशल मीडिया पर आमिर खान की बेटी की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

ये भी पढे़ं : फातिमा सना शेख के फोटोशूट पर आमिर खान की बेटी ने क्या बोल दिया, जानिए

Last Updated : Jun 3, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.