मुंबई : हिन्दी सिनेमा के कलाकार आमिर खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 15 मार्च 1965 को जन्मे आमिर खान अपने फिल्मी करियर के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं. वह पानी फाउंडेशन नाम का एक गैर-लाभकारी व गैर-सरकारी संगठन भी चलाते हैं, जो हमारे देश के महाराष्ट्र राज्य में सूखे की रोकथाम और वाटरशेड प्रबंधन के क्षेत्र में बेहद सक्रियता से काम करता है. इस गैर सामाजिक संगठन की स्थापना भारतीय अभिनेता आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने मिलकर की थी. फिलहाल फाउंडेशन के सीईओ के रूप में सत्यजीत भटकल काम कर रहे हैं.
पानी फाउंडेशन सूखा प्रभावित तहसीलों का चयन करता है, वाटरशेड मैनेजमेंट के लिए गांव के निवासियों के एक समूह को प्रशिक्षित करता है और गांवों के बीच 45-दिवसीय 'वाटर कप' प्रतियोगिता आयोजित करता है. इस दौरान यह देखने की कोशिश करता है कि कौन अधिकतम संभव वर्षा जल भंडारण क्षमता विकसित करता है, जिससे अधिक से अधिक जल संरक्षण हो सके.
आपको बता दें कि पानी फाउंडेशन का प्राथमिक उद्देश्य वाटरशेड प्रबंधन के साथ साथ भूजल को फिर से रिचार्ज करने के लिए काम करना है, ताकि इलाकों जल के लेवल को बरकरार रखने के लिए काम किया जा सके. पानी फाउंडेशन 2016 से सत्यमेव जयते वाटर कप प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है, जिसमें गांवों में मानसून के मौसम के पहले से जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वाटरशेड प्रबंधन और जल संरक्षण विधियों को प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जाता है.
इसी क्रम में रविवार को अमरावती जिले के किसान समूह परिवर्तन शेतकरी गत ने अभिनेता आमिर खान के नेतृत्व वाले पानी फाउंडेशन द्वारा आयोजित "सत्यमेव जयते किसान कप" में प्रथम पुरस्कार जीतकर जल संरक्षण के अपने तरीके को और व्यापक लेवल पर ले जाने की बात कही. सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों के इंप्लीमेंट करने के लिए वरोद तालुका के ग्राम वाठोडा के समूह को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि 15 लाख रुपये का दूसरा पुरस्कार औरंगाबाद के खुलाबाद तालुका के गोलेगांव गांव की चित्रा नक्षत्र महिला शेतकरी गत को मिला. वहीं 5-5 लाख का तीसरा पुरस्कार दो समूहों को मिला. जलगांव के अमलनेर तालुका के डांगेर बुद्रुक गांव के जय योगेश्वर शेतकरी गत और हिंगोली जिले के कलमनुरी तालुका के गांव नंदापुर गांव की उन्नति शेतकारी गत ने तीसरा पुरस्कार जीता.
इसे भी देखें.. Aamir Khan Birthday: 58 के हुए Mr. Perfectionist, आमिर खान के फैंस हैं, तो जरूर देखें उनकी ये 5 फिल्में