ETV Bharat / entertainment

95th Oscars Awards 2023 : दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर में ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा, RRR की टीम भी खूब जंच रही - ऑस्कर्स अवार्ड्स आरआरआर

95th Oscars Awards LIVE : ऑस्कर्स अवार्ड्स का आयोजन शुरू हो चुका है. यहां भारत से दीपिका पादुकोण बतौर प्रजेंटर शामिल हो चुकी हैं. वहीं, साउथ फिल्म आरआरआर की स्टार कास्ट जूनियर एनटीआर, राम चरण और फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली सजधकर पहुंचे हैं.

95th Oscars Awards 2023 LIVE
ऑस्कर्स अवार्ड्स
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 5:39 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 6:45 AM IST

लॉस एंजिलेस : आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका दुनियाभर के सिनेप्रेमियों को इंतजार था. अमेरिका के लॉस एंजिलेस स्थित डॉल्बी थिएटर में सितारों का मेला लग चुका है. देश और दुनियाभर के सितारे यहां खूब सजधकर पहुंचे हैं. भारत के मायने से 95वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर्स अवार्ड्स) बेहद खास है. इस बार भारत को ऑस्कर में तीन कैटेगरी में नॉमिशनेशन मिला है. पहला साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर और द एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

अवार्ड्स-

पहला ऑस्कर अवार्ड बेस्ट एनिमेटेड फिल्म कैटगरी में- Guillermo De Toro Pinocchio को मिला है.

फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' के लिए की एक्टर ह्यू क्वान को बेस्ट सपोर्टिंग का एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला है.

सबसे बड़ी बात यह है कि ऑस्कर्स समारोह में भारत की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादकोण यहां बतौर प्रजेंटर शामिल हुई हैं. यहां दीपिका पादुकोण ब्लैक रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में पहुंची हैं. दीपिका पादुकोण बेहद सुंदर दिख रही हैं.

वहीं, पूरी दुनिया में अपना जलवा दिखाने वाली फिल्म 'आरआरआर' के स्टार्स भी यहां खूब सज-धजकर पहुंचे हैं. इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर और फिल्म के डायरेक्टर एस. एस राजामौली देसी आउटफिट में बेहद शानदार लग रहे हैं.

डॉल्बी स्टूडियो में ऑस्कर समारोह में सितारों का मेला लगा हुआ है. यहां इस बार ऑस्कर को अमेरिकन टेलीविजन होस्ट, कॉमेडियन, राइटर और प्रोड्यूसर जिम्मी किमेल डायरेक्ट कर रहे हैं.

कहा जा रहा था कि इस बार भी यहां क्रिस रॉक समारोह को होस्ट करेंगे, लेकिन इस बार जिम्मी ने शो का शुरुआत की. बता दें, हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के होस्ट क्रिस को चांटा मारने पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया था.

ये भी पढे़ं : Oscar Goes To RRR? ऑस्कर से पहले ये इतने इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी है 'आरआरआर'

लॉस एंजिलेस : आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका दुनियाभर के सिनेप्रेमियों को इंतजार था. अमेरिका के लॉस एंजिलेस स्थित डॉल्बी थिएटर में सितारों का मेला लग चुका है. देश और दुनियाभर के सितारे यहां खूब सजधकर पहुंचे हैं. भारत के मायने से 95वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर्स अवार्ड्स) बेहद खास है. इस बार भारत को ऑस्कर में तीन कैटेगरी में नॉमिशनेशन मिला है. पहला साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के सुपरहिट सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर और द एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.

अवार्ड्स-

पहला ऑस्कर अवार्ड बेस्ट एनिमेटेड फिल्म कैटगरी में- Guillermo De Toro Pinocchio को मिला है.

फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' के लिए की एक्टर ह्यू क्वान को बेस्ट सपोर्टिंग का एक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला है.

सबसे बड़ी बात यह है कि ऑस्कर्स समारोह में भारत की दिग्गज एक्ट्रेस दीपिका पादकोण यहां बतौर प्रजेंटर शामिल हुई हैं. यहां दीपिका पादुकोण ब्लैक रंग के ऑफ शोल्डर गाउन में पहुंची हैं. दीपिका पादुकोण बेहद सुंदर दिख रही हैं.

वहीं, पूरी दुनिया में अपना जलवा दिखाने वाली फिल्म 'आरआरआर' के स्टार्स भी यहां खूब सज-धजकर पहुंचे हैं. इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर और फिल्म के डायरेक्टर एस. एस राजामौली देसी आउटफिट में बेहद शानदार लग रहे हैं.

डॉल्बी स्टूडियो में ऑस्कर समारोह में सितारों का मेला लगा हुआ है. यहां इस बार ऑस्कर को अमेरिकन टेलीविजन होस्ट, कॉमेडियन, राइटर और प्रोड्यूसर जिम्मी किमेल डायरेक्ट कर रहे हैं.

कहा जा रहा था कि इस बार भी यहां क्रिस रॉक समारोह को होस्ट करेंगे, लेकिन इस बार जिम्मी ने शो का शुरुआत की. बता दें, हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के होस्ट क्रिस को चांटा मारने पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया था.

ये भी पढे़ं : Oscar Goes To RRR? ऑस्कर से पहले ये इतने इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी है 'आरआरआर'

Last Updated : Mar 13, 2023, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.