ऑस्कर अवॉर्ड्स की लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में 'An Irish Goodbye' ने अन्य फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर पुरस्कार जीत लिया है. इस कैटेगरी में एन आयरिश गुडबाय, को इवालु, ले पुपिल, नाइट राइड और द रेड सूटकेट से मुकाबला था.
Oscar Award Ceremony : 95वें ऑस्कर अवार्ड का रंगारंग कार्यक्रम शुरू, जानिए किसको मिला ऑस्कर
06:31 March 13
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार 'An Irish Goodbye'
05:58 March 13
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार 'An Irish Goodbye'
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद की ह्यू क्वान इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू देखे गए. इस अवॉर्ड को अपनी मां को समर्पित करते हुए कहा कि मां ने उनके लिए काफी कुछ त्याग किया है. परिवार के लोगों ने भी प्रोत्साहित किया है. जीत के बाद Ke Huy Quan ने कहा कि अपने सपने का पीछा करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. जो ऐसा करते हैं, उनका सपना एक न एक दिन जरूर पूरा होता है.
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार Ke Huy Quan ने जीता.
- पहला ऑस्कर सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए पिनोचियोमोवी (pinocchiomovie) को मिला.
95वें अकादमी पुरस्कार का कार्यक्रम लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में शुरू होने जा रहा है. भारत में इन अकादमी पुरस्कारों का प्रसारण 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे से शुरू हो गया है. देर रात हास्य कलाकार जिमी किमेल तीसरी बार ऑस्कर की मेजबानी करने के लिए आ गए हैं.
22:42 March 12
भारतीय समयनुसार सुबह 5:30 बजे से 95वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह शुरू हो गया है...
मुंबईः कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में अब से कुछ देर बाद 95वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. भारत में ये कार्यक्रम आप भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं. ये कार्यक्रम भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की 3 फिल्में नॉमिनेट हुई हैं. इसमें सबसे पहले एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' है, जिसके 'नाटू नाटू' गाने को ऑस्कर अवार्ड के 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. फिल्म 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है.
वहीं, इसके अलावा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में दावेदारी करने वाली फिल्म 'ऑल दैट ब्रीथ' भारत की तरफ से मुकाबले में शामिल है. दूसरी तरफ बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में भारत की 'द एलिफेंट विस्पर्स' को ऑस्कर अवार्ड की रेस में दौड़ने का मौका मिला है. वहीं, ऑस्कर अवार्ड के लिए सभी नॉमिनेट एक्टर और एक्ट्रेस समेट कई लोग लॉस एंजेलिस पहुंच चुके हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी 2023 के लिए प्रेजेंटर चुनी गई हैं.
वहीं, अभी तक भारत की तीन फिल्मों को ऑस्कर अवार्ड का सम्मान पाने का मौका मिला है. इसमें महबूब खान के निर्देशन पर 1957 में बनी फिल्म मदर इंडिया है. दूसरी फिल्म 1988 में मीरा नायर के निर्देशन पर बनी फिल्म सलाम बॉम्बे शामिल है. जबकि तीसरी फिल्म 2001 आशुतोष गोवरिकर के निर्देशन पर बनी फिल्म लगान है. लगान फिल्म में अभिनेता आमिर खान ने निर्माता के साथ अभिनेता की भी भूमिका निभाई थी. वहीं, इसके अलावा भारत के बंगाली फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को ऑस्कर के लिए 3 बार नॉमिनेट किया गया.
ये भी पढ़ेंः Oscar Goes To RRR? ऑस्कर से पहले ये इतने इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी है 'आरआरआर'
06:31 March 13
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार 'An Irish Goodbye'
ऑस्कर अवॉर्ड्स की लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में 'An Irish Goodbye' ने अन्य फिल्मों को पछाड़कर ऑस्कर पुरस्कार जीत लिया है. इस कैटेगरी में एन आयरिश गुडबाय, को इवालु, ले पुपिल, नाइट राइड और द रेड सूटकेट से मुकाबला था.
05:58 March 13
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार 'An Irish Goodbye'
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीतने के बाद की ह्यू क्वान इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू देखे गए. इस अवॉर्ड को अपनी मां को समर्पित करते हुए कहा कि मां ने उनके लिए काफी कुछ त्याग किया है. परिवार के लोगों ने भी प्रोत्साहित किया है. जीत के बाद Ke Huy Quan ने कहा कि अपने सपने का पीछा करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. जो ऐसा करते हैं, उनका सपना एक न एक दिन जरूर पूरा होता है.
- सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार Ke Huy Quan ने जीता.
- पहला ऑस्कर सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए पिनोचियोमोवी (pinocchiomovie) को मिला.
95वें अकादमी पुरस्कार का कार्यक्रम लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में शुरू होने जा रहा है. भारत में इन अकादमी पुरस्कारों का प्रसारण 13 मार्च को सुबह 5:30 बजे से शुरू हो गया है. देर रात हास्य कलाकार जिमी किमेल तीसरी बार ऑस्कर की मेजबानी करने के लिए आ गए हैं.
22:42 March 12
भारतीय समयनुसार सुबह 5:30 बजे से 95वां ऑस्कर अवॉर्ड समारोह शुरू हो गया है...
मुंबईः कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में अब से कुछ देर बाद 95वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. भारत में ये कार्यक्रम आप भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं. ये कार्यक्रम भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की 3 फिल्में नॉमिनेट हुई हैं. इसमें सबसे पहले एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' है, जिसके 'नाटू नाटू' गाने को ऑस्कर अवार्ड के 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. फिल्म 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है.
वहीं, इसके अलावा बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की कैटेगरी में दावेदारी करने वाली फिल्म 'ऑल दैट ब्रीथ' भारत की तरफ से मुकाबले में शामिल है. दूसरी तरफ बेस्ट शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में भारत की 'द एलिफेंट विस्पर्स' को ऑस्कर अवार्ड की रेस में दौड़ने का मौका मिला है. वहीं, ऑस्कर अवार्ड के लिए सभी नॉमिनेट एक्टर और एक्ट्रेस समेट कई लोग लॉस एंजेलिस पहुंच चुके हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी 2023 के लिए प्रेजेंटर चुनी गई हैं.
वहीं, अभी तक भारत की तीन फिल्मों को ऑस्कर अवार्ड का सम्मान पाने का मौका मिला है. इसमें महबूब खान के निर्देशन पर 1957 में बनी फिल्म मदर इंडिया है. दूसरी फिल्म 1988 में मीरा नायर के निर्देशन पर बनी फिल्म सलाम बॉम्बे शामिल है. जबकि तीसरी फिल्म 2001 आशुतोष गोवरिकर के निर्देशन पर बनी फिल्म लगान है. लगान फिल्म में अभिनेता आमिर खान ने निर्माता के साथ अभिनेता की भी भूमिका निभाई थी. वहीं, इसके अलावा भारत के बंगाली फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को ऑस्कर के लिए 3 बार नॉमिनेट किया गया.
ये भी पढ़ेंः Oscar Goes To RRR? ऑस्कर से पहले ये इतने इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी है 'आरआरआर'