नई दिल्ली: 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स बीते मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में हुआ. उन्होंने विजेताओं को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया. अवॉर्ड फंक्शन के बाद सभी राष्ट्रपति के साथ सितारों का फोटो सेशन हुआ.
आलिया भट्ट और कृति सेनन ने बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता, जबकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला. बॉलीवुड एक्टर आर माधवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' ने इस कार्यक्रम में शीर्ष सम्मान जीता. समारोह में एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ने छह पुरस्कार जीते. दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
समारोह में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई सदस्य उपस्थित थे. विजेताओं ने न केवल राष्ट्रपति मुर्मू से पुरस्कार प्राप्त किए बल्कि उनके साथ बातचीत भी की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. यहां दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के साथ सभी विजेताओं की एक समूह तस्वीर है. तस्वीर में आलिया के पति और अभिनेता रणबीर कपूर को भी पोज देते हुए देखा जा सकता है.
नेशनल फिल्म अवार्ड्स सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक हैं, जिनकी घोषणा देश भर में बेस्ट फिल्म मेकिंग टैलेंट को सम्मानित करने के लिए हर साल की जाती है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय के अनुसार, नेशनल फिल्म अवार्ड्स का उद्देश्य 'सौंदर्य और तकनीकी उत्कृष्टता और सामाजिक प्रासंगिकता वाली फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करना है.'