मुंबई: फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार एक्टर के महाराष्ट्र के नागपुर स्थित घर के बाहर 25 लोग बंदूक के साथ ही बम लेकर खड़े पाए गए. इस बड़ी खबर की जानकारी एक अंजान आदमी ने पुलिस को फोन करके दी.
नागपुर कंट्रोल रूम में फोन कर उसने जानकारी देने के साथ ही पुलिस को उसने अपना नाम भी बताया. बता दें कि फोन करने वाले अंजान शख्स ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि दिलीप जोशी के नागपुर स्थित घर के बाहर लगभग 25 लोग बंदूक के साथ ही बम लेकर खड़े हैं. यही नहीं शख्स ने आगे कहा कि उसने यह भी सुना कि ये लोग फिल्म इंडस्ट्री के चमकते सितारे अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ ही मशहूर उद्योगपति के घर को भी बम से उड़ाने की बात कर रहे हैं.
जानकारी हाथ लगते ही नागपुर पुलिस ने शिवाजी पार्क पुलिस को अलर्ट कर जांच कड़ाई के साथ शुरू कर दी. वहीं, पुलिस ने जब जांच शुरू की तो यह बात सामने आई कि कॉल करने वाला शख्स जिस नंबर से कॉल किया था वो दिल्ली में काम करने वाले सिम कार्ड कंपनी के किसी लड़के का था. वहीं, सिम कार्ड कंपनी वर्कर का कहना है कि उसे इस कॉल की कोई जानकारी नहीं है और यह फोन कॉल उसकी जानकारी के बिना किया गया. इसके बाद से ही पुलिस फोन करने वाले अंजान शख्स की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: Police Control Received Threat : अमिताभ बच्चन समेत इन मशहूर हस्तियों के घर को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट हुई पुलिस