हैदराबाद : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 से बड़ी उम्मीदे हैं. फिल्म फिलहाल कुछ सीन की वजह से विवादों में हैं. फिल्म को रिलीज होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. फिल्म सेंसर बोर्ड के पास थी और अब फिल्म को लेकर रिपोर्ट सामने आ गई है. सेंसर बोर्ड की रिवाइज कमेटी ने पूरी फिल्म को देखने के बाद इसमें कई कट लगाए हैं और साथ ही बताया है कि किस कैटेगरी के लोग इस फिल्म को देख सकते हैं.
OMG 2 पर चल गई सेंसर बोर्ड की लंबी कैंची
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म का पूरी स्टींग ऑपरेशन कर दिया है. फिल्म में एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 20 कट लगे हैं और साथ ही इस एक 'एडल्ट फिल्म' का टैग दिया है. बता दें, साल 2012 में रिलीज हुआ फिल्म का पहला पार्ट बच्चों के बीच खूब पॉपुलर हुआ था और इसे जमकर देखा गया था.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
बता दें, फिल्म ओएमजी 2 आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में इस बार परेश रावल नहीं बल्कि पंकज त्रिपाठी को देखा जाएगा. वहीं फिल्म में यामी गौतम एक महिला वकील के किरदार में होंगी. वहीं, बॉक्स ऑफिस क्लेश की बात करें तो ओएमजी 2 की टक्कर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 से होगी.