हैदराबादः भारतीय फिल्मों की विशेषता यही रही है कि यहां एक ही फिल्म में मनोरंजन के कई रुप देखने को मिल जाते हैं. इसमें क्राइम होगा, तो कॉमेडी भी, रोमांस होगा तो ब्रेकअप भी....फैमिली ड्रामा की झलक दिखना जरुरी है, तो दोस्ती का खट्टा-मिठा सा स्वाद भी. अब बात करें फिल्म के एक ऐसे भाग के बारे में जो पुराने समय से लेकर आज तक फिल्मों में चला आ रहा है...जी हां हम बात कर रहे हैं, एक कमर मटकाते आइटम सॉन्ग की.
ये आइटम नंबर दर्शकों को डांस करने पर मजबूर कर देते हैं. इतना ही नहीं, इनका पार्टियों में बजना भी जरुरी हो जाता है. नजर डालते हैं बॉलीवुड के फेमस 'मुन्नी बदनाम' से लेकर 'शीला की जवानी' तक के उन तमाम आइटम नंबर पर जिन्हें सुनकर लोग नाचने को मजबूर हो जाते हैं.
1 फिल्म 'रईस' का लैला ओ लैला...इसमें सनी लियोनी ने गजब का परफॉर्मेंस दिया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
2 फिल्म 'दबंग' का बेहद फेमस 'मुन्नी बदनाम हुई'...में मलाइका ने ठुमके लगाए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
3 फिल्म 'तीस मार खां' का पॉपुलर गाना 'शीला की जवानी'...इस गाने में कैटरीना कैफ के जलवे देखने को मिले थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
4 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' में सॉन्ग 'राम चाहे लीला' में प्रियंका चोपड़ा ने डांस किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
5 फिल्म 'बंटी और बबली' में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तिकड़ी आइटम नंबर 'कजरा रे-कजरा रे' को कौन भूल सकता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
6. 'दबंग-2' में करीना कपूर खान का 'मेरे फोटो को सीने से यार.. चिपका ले सैयां फेविकोल से' बेहद फेमस हुआ था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
7. सनी लियोन के 'रागिनी एमएमएस 2' में 'बेबी डॉल' को आज भी लोग जमकर बजाते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
8. फिल्म 'अग्निपथ' में कैटरीना कैफ ने आइटम सॉन्ग 'चिकनी चमेली' में खूब जलवे दिखाए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
9. फिल्म 'शूट आउट एट वडाला' में प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माए गए 'बबली बदमाश है'... को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
10. जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में रीक्रिएट सॉन्ग 'दिलबर-दिलबर' में नोरा फतेही ने शानदार डांस किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">