मुंबई : हॉलीवुड में इस वक्त हाहाकार मचा हुआ है. लेखक और एक्टर्स स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स( SAG-AFTRA) संगठन के जरिए हॉलीवुड प्रोड्यूर्स संग खत्म हुए न्यू लेबर कॉन्ट्रैक्ट को बहाल करने के लिए सड़कों पर उतर आ रहे हैं. हॉलीवुड में लेखकों और एक्टर्स का यह आंदोलन बीती 2 मई से चल रहा है. इस इस आंदोलन की वजह से हॉलीवुड को स्ट्राइक का सामना करना पड़ रहा है.
इस आंदोलन में पहले सिर्फ फिल्म राइटर ही शामिल थे, लेकिन अब इस आंदोलन में हॉलीवुड एक्टर्स भी शामिल हो गये हैं. गौरतलब है कि बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इस हॉलीवुड स्ट्राइक में शामिल हो चुकी हैं. बता दें, पिछले 63 सालों में इतना बड़ा आंदोलन पहली बार देखा गया है. लेखक और एक्टर्स सड़कों पर प्रोड्यूसर्स के खिलाफ पोस्टर्स लेकर निकले हैं.
-
RRR poster spotted during Actors strike Rally in Hollywood. 😅#StRRRike#SAGAFTRAstrike pic.twitter.com/pKzMpVnWN6
— Rick Sulgie (@Aloydinkan) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">RRR poster spotted during Actors strike Rally in Hollywood. 😅#StRRRike#SAGAFTRAstrike pic.twitter.com/pKzMpVnWN6
— Rick Sulgie (@Aloydinkan) July 15, 2023RRR poster spotted during Actors strike Rally in Hollywood. 😅#StRRRike#SAGAFTRAstrike pic.twitter.com/pKzMpVnWN6
— Rick Sulgie (@Aloydinkan) July 15, 2023
RRR के पोस्टर्स ले कर रहे हड़ताल
इन ब्लैक पोस्टर्स पर लिखा है 'SA-AFTRA on Strike'. वहीं, इस हॉलीवुड स्ट्राइक के बीच एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला, जो एक तरफ तो इंडियन सिनेमा की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है और दूसरी तरफ दिन रात मेहनत करने वाले फिल्म राइटर की दूर्दशा को देख दिल दुखता है. बता दें, हॉलीवुड स्ट्राइक के दौरान आंदोलनाकारियों के हाथों में नजर आ रहे पोस्टर्स पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली के निर्देशन में बनी ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर के पोस्टर्स भी दिख रहे हैं. इन पोस्टर्स में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू के सीन में राम चरण और जूनियर एनटीआर दिख रहे हैं.
क्या है मामला ?
बता दें, एक्टर्स स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स का एलायंस ऑफ मोशन पिक्चर्स और टेलीविजन प्रोड्यूर्स के साथ नये लेबर एग्रीमेंट के विफल होने के से वो हड़ताल उतर आए हैं. इस संगठन की मांग है कि उनके भत्ते बढ़ाए जाएं और काम के घंटों में कटौती की जाए.