ETV Bharat / entertainment

Lisa Marie Presley's Life Story: बचपन में यौन शोषण, 4 शादी के बाद भी अकेली, जवान बेटे की मौत, इतने दर्द में जी रही थीं एल्विस प्रिस्ले के बेटी

Lisa Marie Presley's Life Special Story: मशहूर अमेरिकन सिंगर लिसा मैरी प्रिस्ले का 54 साल की उम्र में कार्डियक अटैक से निधन हो गया. अपने जीवनकाल में लिसा ने कई मुसीबतों का सामना किया. जानें उनके जीवनकाल से जुड़े ये दिल दहला देने वाले काले सच के बारे में.

Lisa Marie Presley
मशहूर अमेरिकन सिंगर लिसा मैरी
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 2:40 PM IST

लॉस एंजिलेस: साल 2023 ने अपने पहले महीने जनवरी के 15 दिन भी पूरे नहीं किए कि मशहूर अमेरिकन सिंगर Lisa Marie Presley की 54 साल की उम्र में मौत की खबर ने फैंस को झकझोर कर रख दिया है. उन्हें डर है कि कहीं साल 2023 भी बीते साल 2022 की तरह काल ना निकले. बीते साल 2022 ने देश और दुनिया के कई नामी हस्तियों और कलाकारों को अपनी जद में लिया था. अब साल 2023 की शुरुआत में दिवंगत वर्ल्ड फेमस अमेरिकन रॉक सिंगर Elvis Presley की बेटी लिसा मैरी प्रिस्ले के कार्डियक अरेस्ट से निधन होने की खबर आई है. लिसा के निधन से दुनियाभर के सेलेब्स और फैंस दुख प्रकट कर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस दुखभरी घड़ी में एक नजर डालेंगे Lisa Marie Presley के जीवनकाल के इन काले सच पर.

Lisa Marie Presley Death
अमेरिकन सिंगर लिसा मैरी आखिरी दिनों में ऐसी दिखती थीं

कौन हैं लिसा मैरी?

मशहूर अमेरिकन सिंगर लिसा मैरी प्रिस्ले का जन्म 1 फरवरी 1968 को मेम्फिस (अमेरिका) में हुआ था. वह मशूहर दिवंगत अमेरिकन एक्टर और सिंगर एल्विस पिस्ले की बेटी थीं. बता दें, लिसा, एल्विस और प्रिसिला की इकलौती संतान थीं. माता-पिता के तलाक के बाद वह मां संग रह रही थीं. लिसा महज नौ साल की थी जब उनके पिता का निधन (1977) हो गया था. वहीं, पिता के निधन के बाद वह पिता की संपत्ति की सयुंक्त रुप से हकदार बन गईं. लिसा के 25वें जन्मदिन पर उन्हें पूरी संपत्ति सौंप दी गईं, जोकि 100 मिलियन डॉलर आंकी गई थी. गौरतलब है कि साल 2004 में लिसा ने इस संपत्ति में से 85 फीसदी संपत्ति बेच दी थी.

Lisa Marie Presley
पेरेंट्स संग लिसा मैरी

बचपन में यौन शोषण

गौरतलब है कि पेरेंट्स के तलाक के समय लिसा महज 4 साल की थी और उनकी मां एक्टर Michael Edwards संग रिलेशन में आ गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो लिसा की मां के इस बॉयफ्रेंड ने उनके साथ 12 से 15 साल की उम्र तक उनका यौन शोषण किया था. लिसा के मुताबिक, वह शराब के नशे में अकसर उनके साथथ ऐसा करता था.

Lisa Marie Presley's Life Story
माइकल जैक्सन और लिसा मैरी

4 शादी के बाद भी अकेली

लिसा ने अपने जीवनकाल में चार शादिया की थीं. लिसा ने पहली शादी साल 1988 में Danny Keough से की थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए और शादी के 6 साल (1994 में) बाद लिसा का तलाक हो गया. इसी साल लिसा ने दुनिया के नंबर एक डांसर माइकल जैक्सन संग शादी रचाई, लेकिन 2 साल बाद तलाक हो गया. लिसा ने तलाक के 20 दिन बाद ही माइकल जैक्सन से शादी की थी.

वहीं, साल 1996 में लिसा ने माइकल जैक्सन से तलाक के बाद तीसरी शादी Nicolas Cage से की थी. यह शादी चार साल भी नहीं चली. लिसा ने आखिरी और चौथी शादी Michael Lockwood से रचाई और 10 साल बाद उनका तलाक हो गया.

Lisa Marie Presley's Life Special Story
बेटे संग लिसा मैरी

बेटे की मौत का लगा था सदमा

बता दें, लिसा का 54 साल की उम्र में इस तरह जाने के पीछे का कारण सिर्फ कार्डियक अरेस्ट ही नहीं, बल्कि उन्हें उनके नौजवान बेटे की मौत का दुख भी अंदर ही अंदर खाए जाता था. लिसा के बेटे Benjamin ने साल 2020 में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली थी. इसके बाद लिसा बेटे संग अकसर इमोशनल पोस्ट शेयर करती रहती थीं.

Lisa Marie Presley SPL
लिसा मैरी गाना गाते हुए

लिसा मैरी का सिगिंग करियर

लिसा ने साल 2003 में पहली एल्बम 'टू व्हॉट इट में कंसर्न' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं, साल 2005 में उन्हें 'नाउ व्हाट' रिलीज हुआ. बता दें, दोनों ही एल्बम ने बिलबोर्ड 200 एल्बम चार्ट के टॉप 10 में जगह बनाई थी. साल 2012 में लिसा की एल्बम 'स्टॉर्म एंड ग्रेस' रिलीज हुई थी.

लिसा मैरी के स्टार पिता एल्विस पिस्ले के बारे में जानें

बता दें, रॉक म्यूजिक की दुनिया में क्रांति लाने का श्रेय एल्विस प्रिस्ले को ही जाता है.

एल्विस को 3 ग्रैमी अवार्ड और ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.

जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा कमाई वाले मृतक सेलेब्स की फोर्ब्स सूची में एल्विस दूसरे स्थान पर रहे. उनकी कुल कमाई 5.5 करोड़ डॉलर.

उनके वतन अमेरिका में एल्विस के 18 गाने नंबर 1 पर थे. इन गानों में 'हार्टब्रेक होटल' से 'सस्पीशियस माइंड्स' जैसे सुपरहिट ट्रैक शामिल हैं.

Lisa Marie Presley
लिसा मैरी के स्टार पिता एल्विस प्रेस्ले

एल्विस ने एक स्कैटर नाम का चिंपाजी भी पाला था और उसे स्कॉच (व्हिस्की) पसंद थी.

जब कहीं भी एल्विस परफॉर्म करने जाते थे उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा होती थी.

एल्विस प्रेस्ली के पॉपलुर सॉन्ग में Mystery Train, Kentucky Rain, An American Trilogy, Suspicious Minds, If I Can Dream शामिल हैं.

सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि यूरोप, एशिया तक तक उनके गानों की धूम थी.

कहा जाता है कि फैंस के वजह से एल्विस का 1973 में पत्नी प्रिसिला से तलाक हो गया था.

16 अगस्त 1977 को अमेरिका के टेनेसी शहर स्थित घर में एल्विस मृत पाए गए थे. उनका शव अपने घर के बाथरूम में पड़ा मिला था. उनकी मौत की वजह में दिल का दौरा पड़ना बताया गया था.

साल 2019 में 'हाउडी मोदी' नामक कार्यक्रम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तुलना एल्विस प्रेस्ली से की थी और उन्हें 'फादर ऑफ इंडिया' कहकर संबोधित किया था.

सेलेब्स और फैंस में शोक की लहर

इधर, लिसा के निधन से दुनियाभर के सेलेब्स और फैंस दुख प्रकट कर शोक जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस के बीच उनके जाने का गम साफ नजर आ रहा है. वह उन्हें याद करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Lisa Marie Presley Death: माइकल जैक्सन की Ex वाइफ का निधन, गोल्डन ग्लोब अवार्ड में आईं थी नजर

लॉस एंजिलेस: साल 2023 ने अपने पहले महीने जनवरी के 15 दिन भी पूरे नहीं किए कि मशहूर अमेरिकन सिंगर Lisa Marie Presley की 54 साल की उम्र में मौत की खबर ने फैंस को झकझोर कर रख दिया है. उन्हें डर है कि कहीं साल 2023 भी बीते साल 2022 की तरह काल ना निकले. बीते साल 2022 ने देश और दुनिया के कई नामी हस्तियों और कलाकारों को अपनी जद में लिया था. अब साल 2023 की शुरुआत में दिवंगत वर्ल्ड फेमस अमेरिकन रॉक सिंगर Elvis Presley की बेटी लिसा मैरी प्रिस्ले के कार्डियक अरेस्ट से निधन होने की खबर आई है. लिसा के निधन से दुनियाभर के सेलेब्स और फैंस दुख प्रकट कर शोक व्यक्त कर रहे हैं. इस दुखभरी घड़ी में एक नजर डालेंगे Lisa Marie Presley के जीवनकाल के इन काले सच पर.

Lisa Marie Presley Death
अमेरिकन सिंगर लिसा मैरी आखिरी दिनों में ऐसी दिखती थीं

कौन हैं लिसा मैरी?

मशहूर अमेरिकन सिंगर लिसा मैरी प्रिस्ले का जन्म 1 फरवरी 1968 को मेम्फिस (अमेरिका) में हुआ था. वह मशूहर दिवंगत अमेरिकन एक्टर और सिंगर एल्विस पिस्ले की बेटी थीं. बता दें, लिसा, एल्विस और प्रिसिला की इकलौती संतान थीं. माता-पिता के तलाक के बाद वह मां संग रह रही थीं. लिसा महज नौ साल की थी जब उनके पिता का निधन (1977) हो गया था. वहीं, पिता के निधन के बाद वह पिता की संपत्ति की सयुंक्त रुप से हकदार बन गईं. लिसा के 25वें जन्मदिन पर उन्हें पूरी संपत्ति सौंप दी गईं, जोकि 100 मिलियन डॉलर आंकी गई थी. गौरतलब है कि साल 2004 में लिसा ने इस संपत्ति में से 85 फीसदी संपत्ति बेच दी थी.

Lisa Marie Presley
पेरेंट्स संग लिसा मैरी

बचपन में यौन शोषण

गौरतलब है कि पेरेंट्स के तलाक के समय लिसा महज 4 साल की थी और उनकी मां एक्टर Michael Edwards संग रिलेशन में आ गई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो लिसा की मां के इस बॉयफ्रेंड ने उनके साथ 12 से 15 साल की उम्र तक उनका यौन शोषण किया था. लिसा के मुताबिक, वह शराब के नशे में अकसर उनके साथथ ऐसा करता था.

Lisa Marie Presley's Life Story
माइकल जैक्सन और लिसा मैरी

4 शादी के बाद भी अकेली

लिसा ने अपने जीवनकाल में चार शादिया की थीं. लिसा ने पहली शादी साल 1988 में Danny Keough से की थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हुए और शादी के 6 साल (1994 में) बाद लिसा का तलाक हो गया. इसी साल लिसा ने दुनिया के नंबर एक डांसर माइकल जैक्सन संग शादी रचाई, लेकिन 2 साल बाद तलाक हो गया. लिसा ने तलाक के 20 दिन बाद ही माइकल जैक्सन से शादी की थी.

वहीं, साल 1996 में लिसा ने माइकल जैक्सन से तलाक के बाद तीसरी शादी Nicolas Cage से की थी. यह शादी चार साल भी नहीं चली. लिसा ने आखिरी और चौथी शादी Michael Lockwood से रचाई और 10 साल बाद उनका तलाक हो गया.

Lisa Marie Presley's Life Special Story
बेटे संग लिसा मैरी

बेटे की मौत का लगा था सदमा

बता दें, लिसा का 54 साल की उम्र में इस तरह जाने के पीछे का कारण सिर्फ कार्डियक अरेस्ट ही नहीं, बल्कि उन्हें उनके नौजवान बेटे की मौत का दुख भी अंदर ही अंदर खाए जाता था. लिसा के बेटे Benjamin ने साल 2020 में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली थी. इसके बाद लिसा बेटे संग अकसर इमोशनल पोस्ट शेयर करती रहती थीं.

Lisa Marie Presley SPL
लिसा मैरी गाना गाते हुए

लिसा मैरी का सिगिंग करियर

लिसा ने साल 2003 में पहली एल्बम 'टू व्हॉट इट में कंसर्न' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं, साल 2005 में उन्हें 'नाउ व्हाट' रिलीज हुआ. बता दें, दोनों ही एल्बम ने बिलबोर्ड 200 एल्बम चार्ट के टॉप 10 में जगह बनाई थी. साल 2012 में लिसा की एल्बम 'स्टॉर्म एंड ग्रेस' रिलीज हुई थी.

लिसा मैरी के स्टार पिता एल्विस पिस्ले के बारे में जानें

बता दें, रॉक म्यूजिक की दुनिया में क्रांति लाने का श्रेय एल्विस प्रिस्ले को ही जाता है.

एल्विस को 3 ग्रैमी अवार्ड और ग्रैमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया.

जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा कमाई वाले मृतक सेलेब्स की फोर्ब्स सूची में एल्विस दूसरे स्थान पर रहे. उनकी कुल कमाई 5.5 करोड़ डॉलर.

उनके वतन अमेरिका में एल्विस के 18 गाने नंबर 1 पर थे. इन गानों में 'हार्टब्रेक होटल' से 'सस्पीशियस माइंड्स' जैसे सुपरहिट ट्रैक शामिल हैं.

Lisa Marie Presley
लिसा मैरी के स्टार पिता एल्विस प्रेस्ले

एल्विस ने एक स्कैटर नाम का चिंपाजी भी पाला था और उसे स्कॉच (व्हिस्की) पसंद थी.

जब कहीं भी एल्विस परफॉर्म करने जाते थे उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा होती थी.

एल्विस प्रेस्ली के पॉपलुर सॉन्ग में Mystery Train, Kentucky Rain, An American Trilogy, Suspicious Minds, If I Can Dream शामिल हैं.

सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि यूरोप, एशिया तक तक उनके गानों की धूम थी.

कहा जाता है कि फैंस के वजह से एल्विस का 1973 में पत्नी प्रिसिला से तलाक हो गया था.

16 अगस्त 1977 को अमेरिका के टेनेसी शहर स्थित घर में एल्विस मृत पाए गए थे. उनका शव अपने घर के बाथरूम में पड़ा मिला था. उनकी मौत की वजह में दिल का दौरा पड़ना बताया गया था.

साल 2019 में 'हाउडी मोदी' नामक कार्यक्रम अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तुलना एल्विस प्रेस्ली से की थी और उन्हें 'फादर ऑफ इंडिया' कहकर संबोधित किया था.

सेलेब्स और फैंस में शोक की लहर

इधर, लिसा के निधन से दुनियाभर के सेलेब्स और फैंस दुख प्रकट कर शोक जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस के बीच उनके जाने का गम साफ नजर आ रहा है. वह उन्हें याद करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Lisa Marie Presley Death: माइकल जैक्सन की Ex वाइफ का निधन, गोल्डन ग्लोब अवार्ड में आईं थी नजर

Last Updated : Jan 13, 2023, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.