ETV Bharat / entertainment

Singer Death : पहले की थी सुसाइड की कोशिश, अब ऐसे हुई इस महिला सिंगर की मौत

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:17 AM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:43 AM IST

Singer Death : हॉन्ग कॉन्ग में पैदा हुईं और अमेरिका में पली बढ़ी सिंगर कोको ली 48 साल की उम्र में मौत हो गई है. हाल ही में सिंगर ने इस वजह से आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

Singer Death
कोको ली 48 साल की उम्र में मौत

मुंबई : हॉन्ग कॉन्ग सिंगर कोको ली का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. सिंगर बचपन में ही अमेरिका चली गई थीं और वहीं, अपने गायिकी की शुरुआत की थी. ली का जन्म 17 जनवरी 1975 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. ली का ज्यादातर समय कैलिफोर्निया में बीता. 90 के दशक में ली ने अपने गानों से लोगों को खूब मनोरंजन किया था.

सिंगर ली की बहन कहा है कि बीत वीकेंज पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद से वह कोमा में थी. ली बीते कुछ सालों से तनाव से जूझ रही थीं. ली की बहन कैरोल और नेंसी ने बहन ली संग यादगार तस्वीरें शेयर एक लंबा चौड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

सिंगर की बहन बताया कि रविवार को उनको अस्पताल लेकर गए थे और बुधवार को उनकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि बीते 29 साल के करियर में ली ने ना सिर्फ अपनी सिंगिंग और डांस से बल्कि उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर चाइनीज सिंगर्स के लिए एक नई जमीन तैयार की थी, उन्हों चाइनीज सिंगर के नाम से प्रसिद्धि मिली थी. इतना ही नहीं, डिजनी कि हिट फिल्म मिलान में भी ली ने अपनी आवाज का जादू चलाया था. क्राउचिंग टाइगर साउंडट्रेक पर भी अपना शानदार परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. यह बात साल 2001 की ऑस्कर की है.

साल 2011 में सिंगर ने ब्रूस रॉकविज से शादी रचाई थी, जोकि एक कनाडाई बिजनेसमैन हैं. बता दें, अपने आखिरी इंस्टापोस्ट में ली ने एक टैटू शेयर किया था, जिसमें लव और विश्वास लिखा हुआ था और यह टैटू उनके हाथ पर था. वहीं, आखिर में ली की बहनों ने कहा है कि ली ने उनके लिए बहुत कुछ किया है और वह उनके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.

ये भी पढे़ं : Vani Jairam Passes Away: लोकप्रिय प्लेबैक सिंंगर वाणी जयराम का निधन

मुंबई : हॉन्ग कॉन्ग सिंगर कोको ली का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है. सिंगर बचपन में ही अमेरिका चली गई थीं और वहीं, अपने गायिकी की शुरुआत की थी. ली का जन्म 17 जनवरी 1975 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. ली का ज्यादातर समय कैलिफोर्निया में बीता. 90 के दशक में ली ने अपने गानों से लोगों को खूब मनोरंजन किया था.

सिंगर ली की बहन कहा है कि बीत वीकेंज पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद से वह कोमा में थी. ली बीते कुछ सालों से तनाव से जूझ रही थीं. ली की बहन कैरोल और नेंसी ने बहन ली संग यादगार तस्वीरें शेयर एक लंबा चौड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

सिंगर की बहन बताया कि रविवार को उनको अस्पताल लेकर गए थे और बुधवार को उनकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि बीते 29 साल के करियर में ली ने ना सिर्फ अपनी सिंगिंग और डांस से बल्कि उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर चाइनीज सिंगर्स के लिए एक नई जमीन तैयार की थी, उन्हों चाइनीज सिंगर के नाम से प्रसिद्धि मिली थी. इतना ही नहीं, डिजनी कि हिट फिल्म मिलान में भी ली ने अपनी आवाज का जादू चलाया था. क्राउचिंग टाइगर साउंडट्रेक पर भी अपना शानदार परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. यह बात साल 2001 की ऑस्कर की है.

साल 2011 में सिंगर ने ब्रूस रॉकविज से शादी रचाई थी, जोकि एक कनाडाई बिजनेसमैन हैं. बता दें, अपने आखिरी इंस्टापोस्ट में ली ने एक टैटू शेयर किया था, जिसमें लव और विश्वास लिखा हुआ था और यह टैटू उनके हाथ पर था. वहीं, आखिर में ली की बहनों ने कहा है कि ली ने उनके लिए बहुत कुछ किया है और वह उनके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.

ये भी पढे़ं : Vani Jairam Passes Away: लोकप्रिय प्लेबैक सिंंगर वाणी जयराम का निधन

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.