हैदराबाद : पॉपुलर हॉलीवुड हालिया रिलीज फिल्म 'ओपेनहाइमर' के साथ बीती 21 जुलाई को अमेरिकन एक्ट्रेस और फिल्ममेकर ग्रेटा गर्विग की फिल्म 'बार्बी' ने भी देश और दुनिया के सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. वहीं, 'बार्बी' फिल्म का भारत में भले ही क्रेज कम हो, लेकिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर खूब मोटी कमाई कर रही है. फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 'ओपेनहाइमर' से दोगुना है. वहीं, भारत में 'ओपेनहाइमर' की कमाई 'बार्बी' से दोगुनी से ज्यादा है. वहीं, ओपनिंग वीकेंड पर 'बार्बी' का कुल कलेक्शन हजार करोड़ के पार जा चुका है. मार्गोट रॉबी और रियान गॉसलिंग स्टारर फिल्म 'बार्बी' ने भारत और वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया है. आइए डालते हैं एक नजर.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बार्बी का कलेक्शन
बता दें, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ओपेनहाइमर को ज्यादा टाइम दिया जा रहा है. ओपेनहाइमर ने भारत में तीन दिनों में यानि अपने ओपनिंग वीकेंड पर 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और वहीं, बार्बी का कुल कलेक्शन 18 करोड़ रुपये आंका गया है. अब अगर बात करें दोनों फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो ओपेनहाइमर 660 करोड़ और बार्बी ने 1271 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं.
'स्टेस्टेलर' और 'डनकर्क' जैसी फिल्मों के धांसू डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का जादू में इंडियन ऑडियंस पर बरकरार है और वहीं, ग्रेटा गर्विग वर्लडवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म बार्बी से राज कर रही हैं. दोनों ही फिल्में देश और दुनिया में 21 जुलाई को रिलीज हुई थी और अब देखना है कि दोनों ही फिल्म अपने पहले सोमवार को क्या गुल खिलाती हैं.