ETV Bharat / entertainment

Avatar 2 Box Office Collection Worldwide: 'अवतार-2' ने रचा इतिहास, इस फिल्म को पछाड़ बनीं दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म - अवतार 2 और स्टार वार्स द फोर्स अवेकेंस

दुनियाभर में धमाल मचाने वाली जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने एक बार फिर नया इतिहास रचा है. 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने अब जे.जे. अब्राम्स की फिल्म 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' को पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Avatar 2 (File Photo- Social Media)
अवतार 2 (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 10:04 AM IST

मुंबई: 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' को पीछे छोड़ दिया है. वैरायटी के मुताबिक, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. निर्देशक जेम्स कैमरून के साइंस फिक्शन एपिक ने अब दुनिया भर में 2.075 बिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई की है. जबकि दिसंबर 2015 में सिनेमाघरों में आई फिल्म 'स्टार वार्स सीक्वल, 'द फ़ोर्स अवेकेंस' ने 2.064 बिलियन अमरीकी डालर का बिजनेस किया था.

बता दें कि ओरिजिनल 'अवतार' अभी भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जबकि 'टाइटैनिक' फिलहाल तीसरे स्थान पर है. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर टॉप 4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से कैमरून की तीन फिल्म शामिल हैं. वैराइटी के अनुसार, ऑल टाइम टॉप अर्नर की लिस्ट में 'अवतार' (2.92 बिलियन अमरीकी डॉलर), 'एवेंजर्स: एंडगेम' (2.79 बिलियन अमरीकी डॉलर), और 'टाइटैनिक' (2.2 बिलियन अमरीकी डॉलर) को 'द वे ऑफ़ वॉटर' से ऊपर स्थान दिया गया है.'

'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को पछाड़ चुकी है 'अवतार-2'
18 जनवरी को 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (1.92 अरब अमेरिकी डॉलर) को पछाड़ा था. वहीं, कुछ दिनों के बाद 26 जनवरी को 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' (2.05 अरब डॉलर) को तेजी से पीछे छोड़ दिया. कैमरून ने एक बार कहा था कि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को मुनाफा कमाने के लिए 'इतिहास में तीसरी या चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म' बनने की जरूरत होगी. वैराइटी के अनुसार, इंडस्ट्री सोर्स ने बताया कि फिल्म के रिकॉर्ड को ब्रेक करने के लिए 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता थी. 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' अब इस प्वाइंट पर आ गया है. बताया जा रहा है कि 'अवतार-3' जल्द ही रिलीज होने वाली है.

मुंबई: 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' को पीछे छोड़ दिया है. वैरायटी के मुताबिक, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. निर्देशक जेम्स कैमरून के साइंस फिक्शन एपिक ने अब दुनिया भर में 2.075 बिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई की है. जबकि दिसंबर 2015 में सिनेमाघरों में आई फिल्म 'स्टार वार्स सीक्वल, 'द फ़ोर्स अवेकेंस' ने 2.064 बिलियन अमरीकी डालर का बिजनेस किया था.

बता दें कि ओरिजिनल 'अवतार' अभी भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जबकि 'टाइटैनिक' फिलहाल तीसरे स्थान पर है. इस तरह बॉक्स ऑफिस पर टॉप 4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से कैमरून की तीन फिल्म शामिल हैं. वैराइटी के अनुसार, ऑल टाइम टॉप अर्नर की लिस्ट में 'अवतार' (2.92 बिलियन अमरीकी डॉलर), 'एवेंजर्स: एंडगेम' (2.79 बिलियन अमरीकी डॉलर), और 'टाइटैनिक' (2.2 बिलियन अमरीकी डॉलर) को 'द वे ऑफ़ वॉटर' से ऊपर स्थान दिया गया है.'

'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को पछाड़ चुकी है 'अवतार-2'
18 जनवरी को 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (1.92 अरब अमेरिकी डॉलर) को पछाड़ा था. वहीं, कुछ दिनों के बाद 26 जनवरी को 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' (2.05 अरब डॉलर) को तेजी से पीछे छोड़ दिया. कैमरून ने एक बार कहा था कि 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को मुनाफा कमाने के लिए 'इतिहास में तीसरी या चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म' बनने की जरूरत होगी. वैराइटी के अनुसार, इंडस्ट्री सोर्स ने बताया कि फिल्म के रिकॉर्ड को ब्रेक करने के लिए 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की आवश्यकता थी. 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' अब इस प्वाइंट पर आ गया है. बताया जा रहा है कि 'अवतार-3' जल्द ही रिलीज होने वाली है.

(एएनआई)

यह भी पढ़ें: Avatar 2 Collection : 38वें दिन भी 'अवतार-2' का जलवा कायम, कमाई 2 बिलियन डॉलर के पार, इस फिल्म को पछाड़ रचा इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.