मुंबई: अनन्या पांडे आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसी के साथ वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. और अपने फैंस के लिये कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. जैसे हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ इंटरेस्टिंग फोटोज शेयर की. जिनमें कुछ तस्वीरें उनके बचपन की और कुछ अभी की हैं. जिनमें वह बेहद फनी नजर आ रही हैं.
इन फोटोज में अनन्या मुंह बनाती हुई काफी क्यूट लग रही हैं. और उनके बचपन की तस्वीरें काफी फनी लग रही है. तस्वीरों के कैप्शन में अनन्या लिखा, 'थोड़ा सा यह और थोड़ा सा वह लेकिन ढेर सारी मैं'. एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस के साथ ही उनकी करीबी दोस्त और शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने लिखा, 'उन दिनों तुम काफी आईकोनिक थी' वहीं सुहाना खान के जन्मदिन पर अनन्या पांडे ने स्टोरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने इन शब्दों में सुहाना को बर्थ-डे विश किया है,'हैप्पी बर्थडे माय लिटिल बर्ड. तुम इस दुनिया की सबसे स्वीट लड़की हो. तुम्हारा हर दिन खुशियों से भरा हो. लव यू सो मच'.
जैसे ही अनन्या ने अपनी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, पूरा कमेंट सेक्शन फैंस ने अनन्या की तारीफों से भर दिया. एक फैन ने कमेंट किया, 'यार तुम बचपन में कितनी क्यूट थी.' तो वहीं एक ने लिखा, 'आप बहुत प्यारी हो.' एक फैन ने कमेंट किया, 'आप जैसा सुंदर कोई नहीं है.' एक यूजर ने तो यहां तक लिख डाला कि, 'आदित्य इन तस्वीरों को देखकर ही पिघल गए होंगे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दरअसल अनन्या फिलहाल आदित्य रॉय कपूर के साथ डेट करने को लेकर काफी चर्चाओं में है. हालांकि इस पर दोनों की तरफ किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन दोनों को कई बार साथ में देखा गया है. अनन्या के वर्क फ्रंट के बारे में बात की जाए तो वे आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में दिखेंगी. अनन्या पांडे की पिछली फिल्म 'गहराइयां' थी. उनकी पाइप लाइन में विक्रमादित्य मोटवाने की साइबर-थ्रिलर 'खो गए हम कहां' शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: देहरादून पहुंचे अक्षय कुमार, उत्तराखंड की वादियों में अनन्या पांडे के साथ करेंगे फिल्म की शूटिंग