नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया और किसानों के लिए उसने कई तरह के लुभावने वादे किए. वहीं गाजियाबाद में बीजेपी नेता वीके सिंह को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने वीके सिंह के काफिले को काले झंडे दिखाए.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां पर मंडोला के किसान पिछले करीब डेढ़ साल से जमीन अधिग्रहण की एवज में उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल के दिनों में सैकड़ों किसानों ने कांग्रेस पार्टी भी ज्वॉइन कर अपना विरोध सरकार पर ज़ाहिर किया था.
मुआवज़ा नहीं मिलने से नाराज़
अब तक सरकार ने कोई ठोस कदम उनके मुआवज़े को लेकर नहीं उठाया है, इसी बात से किसान काफी ज्यादा नाराज़ चल रहे हैं. वहीं लोनी में वीके सिंह लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. सोमवार को उनका काफिला लोनी सहारनपुर रोड के पास से गुजर रहा था.
किसानों को काफिला गुजरने की ख़बर मिली, उसके बाद भारी संख्या में किसान रोड पर पहुंच गए. किसानों को यह तो पता नहीं था कि वीके सिंह किस गाड़ी में हैं लेकिन जैसे ही किसानों को पता चला कि वीके सिंह से संबंधित गाड़ियां सुरक्षा घेरे में आ रही हैं. किसानों ने भारी तादाद में उसी दौरान रोड पर डेरा जमा लिया और काले झंडे दिखाने लगे.
सहारनपुर हाईवे पर लगा जाम
पुलिस ने किसी तरह से किसानों को वहां से हटाया और गाड़ियों का काफिला आगे निकल पाया. किसानों ने वीके सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की. काफी देर तक दिल्ली सहारनपुर हाईवे इसके बाद जाम रहा और किसान वहां पर हंगामा भी करते रहें.