ETV Bharat / elections

पूर्व कांग्रेस नेता ने पूछा, सोनिया को क्रिश्चियन होने पर शर्म क्यों महसूस होती है ? - टॉम वडक्कन

भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उनके धर्म के बारे में सोच रहे थे. उन्होंने कहा कि इस देश में हिंदू भी हैं, मुसलमान भी, सिख भी हैं और ईसाई भी. इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है.

भाजपा नेता टॉम वडक्कन
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 4:45 PM IST

नई दिल्ली: टॉम वडक्कन ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. वडक्कन ने कहा कि ध्रुवीकरण भाजपा नहीं, कांग्रेस करती है.

बता दें, सोनिया गांधी के करीबी सहयोगी टॉम वडक्कन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे.

उन्होंने कहा कि इस देश में हिंदू भी हैं, मुसलमान भी, सिख भी हैं और ईसाई भी. इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है. कांग्रेस की इसी आदत के कारण आज देश में यह हालात है.

भाजपा नेता टॉम वडक्कन

पढ़ें: पीएम मोदी ने अपने नामांकन में पूरे देश से NDA की भीड़ जुटाई : हार्दिक पटेल

आम चुनाव 2019 पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय स्वतंत्र बिशप परिषद द्वारा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में देश भर के बिशप और आर्क बिशप ने भाग लिया.और उन्होंने कहा कि अगर मुझे भारतीय होने पर गर्व है तो ईसाई होने पर भी है. लेकिन सोनिया गांधी को अपने धर्म से बहुत आपत्ति है. उन्हें इस बात से शर्म महसूस होती है कि वह एक क्रिश्चियन हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. टॉम वडक्कन ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सेना को लेकर कांग्रेस के स्टैंड से वे काफी दुखी थे और भारी मन से पार्टी छोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि देशप्रेम से समझौता नहीं किया जा सकता है. वडक्कन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस में यूज एंड थ्रो कल्चर है और मुझे यह स्वीकार्य नहीं है. मैंने अपने जीवन के 20 साल कांग्रेस को दिये, लेकिन पार्टी में वंशवाद हावी होता जा रहा है.

नई दिल्ली: टॉम वडक्कन ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. वडक्कन ने कहा कि ध्रुवीकरण भाजपा नहीं, कांग्रेस करती है.

बता दें, सोनिया गांधी के करीबी सहयोगी टॉम वडक्कन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे.

उन्होंने कहा कि इस देश में हिंदू भी हैं, मुसलमान भी, सिख भी हैं और ईसाई भी. इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है. कांग्रेस की इसी आदत के कारण आज देश में यह हालात है.

भाजपा नेता टॉम वडक्कन

पढ़ें: पीएम मोदी ने अपने नामांकन में पूरे देश से NDA की भीड़ जुटाई : हार्दिक पटेल

आम चुनाव 2019 पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय स्वतंत्र बिशप परिषद द्वारा बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में देश भर के बिशप और आर्क बिशप ने भाग लिया.और उन्होंने कहा कि अगर मुझे भारतीय होने पर गर्व है तो ईसाई होने पर भी है. लेकिन सोनिया गांधी को अपने धर्म से बहुत आपत्ति है. उन्हें इस बात से शर्म महसूस होती है कि वह एक क्रिश्चियन हैं.

उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. टॉम वडक्कन ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद सेना को लेकर कांग्रेस के स्टैंड से वे काफी दुखी थे और भारी मन से पार्टी छोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि देशप्रेम से समझौता नहीं किया जा सकता है. वडक्कन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस में यूज एंड थ्रो कल्चर है और मुझे यह स्वीकार्य नहीं है. मैंने अपने जीवन के 20 साल कांग्रेस को दिये, लेकिन पार्टी में वंशवाद हावी होता जा रहा है.

Intro:Once a close aide of Sonia Gandhi and Spokesperson of Congress, Tom Vadakkan who recently joined BJP has alleged that the former president of Congress Party was sigh of her religion. He also alleged that it was Congress party which polarizes and not the BJP.
The BJP leader was speaking at a meeting of Bishops and Arch Bishops with senior RSS leader Indresh Kumar in the national capital.


Body:Tom Vadakkan launched an array of attacks on the Congress party that he left a few months back only. The meet was organised by the National Independent Bishops Council to discuss on the general elections 2019.
Bishops and Arch Bishops from across the country participated in the meeting.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.