ETV Bharat / elections

चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे TDP नेता, आंध्र में पुलिसकर्मियों के तबादले को गलत बताया - tdp questions transfer of police officials

आंध्र प्रदेश में पुलिसकर्मियों का गलत तरीके से तबादला किया गया. सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलकर रखा पक्ष. जानें क्या है पूरा मामला...

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और सीएम नायडू (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 8:40 PM IST

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलगु देशम पार्टी (TDP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय चुनाव आयोग से भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से आंध्र में पदस्थापित पुलिसकर्मियों के तबादले पर सवाल खड़े किए.

चुनाव आयोग पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में TDP सांसद के रविंद्र कुमार भी शामिल रहे. कुमार TDP के राज्यसभा सदस्य भी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा से भेंट के दौरान उन्होंने चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के तबादले पर सवाल खड़े किए.

CEC से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रविंद्र कुमार ने कहा 'चुनाव आयोग ने प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक का गलत ढंग से तबादला किया है. आयोग ने कोई कारण नहीं बताया है. YSR कांग्रेस के अलावा कोई शिकायत नहीं है. इससे पहले भी आयोग ने बिना राज्य सरकार से सलाह किए मुख्य सचिव का तबादला कर दिया.'

मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते TDP सांसद रविंद्र रेड्डी

रविंद्र कुमार ने कहा 'हमने अपने उम्मीदवारों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी का भी मुद्दा उठाया है...' उन्होंने कहा 'हमारे सांसद गल्ला जयदेव उनके अकाउंटेंट के घरों पर छापेमारी की गई. हमने इसे भी आयोग के समझ रखा है.'
कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि आयोग ने आयकर विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आंध्र में धरने पर CM नायडू. बाद में निर्वाचन आयुक्त से भी मिले.

इससे पहले राजधानी अमरावती में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धरना दिया. बाद में उन्होंने राज्य के निर्वाचन आयुक्त से भेंट कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. बताया जाता है कि नायडू ने प्रदेश में अधिकारियों के तबादले पर सवाल खड़े किए हैं.

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलगु देशम पार्टी (TDP) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय चुनाव आयोग से भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से आंध्र में पदस्थापित पुलिसकर्मियों के तबादले पर सवाल खड़े किए.

चुनाव आयोग पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में TDP सांसद के रविंद्र कुमार भी शामिल रहे. कुमार TDP के राज्यसभा सदस्य भी हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा से भेंट के दौरान उन्होंने चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के तबादले पर सवाल खड़े किए.

CEC से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रविंद्र कुमार ने कहा 'चुनाव आयोग ने प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक का गलत ढंग से तबादला किया है. आयोग ने कोई कारण नहीं बताया है. YSR कांग्रेस के अलावा कोई शिकायत नहीं है. इससे पहले भी आयोग ने बिना राज्य सरकार से सलाह किए मुख्य सचिव का तबादला कर दिया.'

मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते TDP सांसद रविंद्र रेड्डी

रविंद्र कुमार ने कहा 'हमने अपने उम्मीदवारों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी का भी मुद्दा उठाया है...' उन्होंने कहा 'हमारे सांसद गल्ला जयदेव उनके अकाउंटेंट के घरों पर छापेमारी की गई. हमने इसे भी आयोग के समझ रखा है.'
कुमार ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि आयोग ने आयकर विभाग के अधिकारियों को तलब किया है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आंध्र में धरने पर CM नायडू. बाद में निर्वाचन आयुक्त से भी मिले.

इससे पहले राजधानी अमरावती में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धरना दिया. बाद में उन्होंने राज्य के निर्वाचन आयुक्त से भेंट कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा. बताया जाता है कि नायडू ने प्रदेश में अधिकारियों के तबादले पर सवाल खड़े किए हैं.

Intro:EC issues notice to KCR for passing derogatory remarks against Hindus

New Delhi: Election commission of India(ECI) on Wednesday issued a notice to Telangana chief minister K chandrashekar Rao for making derogatory remarks against Hindus during a election rally in Telangana.

The commission in a letter addressed to KCR said that provisions of the model code of conduct have been violated by his election speech which he gave on March 17 in Karimnagar, Telangana.

"The Commission has received a complaint from M Rama Raju, State President, Viswa Hindu Parishad wherein the complainant has stated that you have tried to secure votes by passing derogatory remarks "EE HINDU GAALU......BONDU
GAALU.....DIKKUMALINA....DARIDRAPU GAALU". and DESHAM LO AGGI PETALE, GATTAR LEVALE" against Hindus while addressing an election rally at Karimnagar on March 17." said EC in the notice.

The Commission has examined the English version of the speech and opined that the statement made by the the Chief minister has potential to disturb harmony and has violated model code of conduct.

EC also asked KCR to submit a reply before them within the timegap of two days.




Body:Kindly use this


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.