नई दिल्ली: राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला दिया, जिसे लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी पाया है कि चौकीदार ने चोरी की है और राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ है.
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को खुली बहस करने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि मोदी आएं, और भ्रष्टाचार पर बहस कर लें. मुझसे बहस के बाद पीएम मोदी देश के सामने आंख नहीं मिला पाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा, 'राफेल मामले में खुले तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है. मैं मोदी जी से टीवी या किसी भी माध्यम पर बहस करने को तैयार हूं. उन्हें देश को बताना होगा कि उन्होंने अनिल अंबानी को राफेल डील में शामिल क्यों किया.'
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मामले में दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई को मंजूरी देते हुए लीक हुए दस्तावेजों को भी मान्य करार दिया था. इसके बाद माना जा रहा है कि सरकार को चुनाव के पहले झटका लगा है वहीं विपक्ष हमलावर होगा.
बता दें, आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भी दाखिल किया है.
राफेल डील पर बोले राहुल, कहा- SC ने भी माना 'चौकीदार' ने की चोरी - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ने ही चोरी करवाई है.
नई दिल्ली: राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला दिया, जिसे लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने भी पाया है कि चौकीदार ने चोरी की है और राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ है.
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को खुली बहस करने की चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि मोदी आएं, और भ्रष्टाचार पर बहस कर लें. मुझसे बहस के बाद पीएम मोदी देश के सामने आंख नहीं मिला पाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा, 'राफेल मामले में खुले तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है. मैं मोदी जी से टीवी या किसी भी माध्यम पर बहस करने को तैयार हूं. उन्हें देश को बताना होगा कि उन्होंने अनिल अंबानी को राफेल डील में शामिल क्यों किया.'
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मामले में दायर पुनर्विचार याचिका की सुनवाई को मंजूरी देते हुए लीक हुए दस्तावेजों को भी मान्य करार दिया था. इसके बाद माना जा रहा है कि सरकार को चुनाव के पहले झटका लगा है वहीं विपक्ष हमलावर होगा.
बता दें, आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भी दाखिल किया है.
fdhyhghj
Conclusion: