नई दिल्ली: वाराणसी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की एंट्री इस प्रतिष्ठित सीट के लिए चुनावी लड़ाई को काफी रोचक बना सकती है. इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी राय रखी.
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक ने कहा, 'कांग्रेस निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी को चुनौती देना पसंद करेगी. और अगर प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ती हैं, तो यह इस चुनाव की सबसे दिलचस्प चुनावी टक्कर हो सकती है.'
उन्होंने कहा कि अभी तक पीएम मोदी इस सीट के लिए नंबर एक उम्मीदवार हैं.
दिलचस्प बात यह है कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी इस लोकसभा सीट से शालिनी यादव के नाम की घोषणा की है. सोमवार शाम को सपा में शामिल हुईं शालिनी को वाराणसी से टिकट दिया गया है.
शालिनी कांग्रेस के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्याम लाल यादव की बहू हैं.
बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव में, पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल से 3.77 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इसमें मोदी को 5.5 लाख वोट मिले थे.