ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनाव: प्रियंका की एंट्री से और दिलचस्प हुई 'वाराणसी सीट' के लिये टक्कर

लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की एंट्री से वाराणसी सीट के लिये चुनावी लड़ाई और भी रोचक होने वाली है. बीजेपी से पीएम मोदी तो सपा से शालिनी यादव. तीन धुरंधरों में कौन मारेगा इस सीट पर बाजी इस पर जानिये एक्सपर्ट की राय...

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक.
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 9:03 PM IST

नई दिल्ली: वाराणसी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की एंट्री इस प्रतिष्ठित सीट के लिए चुनावी लड़ाई को काफी रोचक बना सकती है. इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी राय रखी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक ने कहा, 'कांग्रेस निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी को चुनौती देना पसंद करेगी. और अगर प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ती हैं, तो यह इस चुनाव की सबसे दिलचस्प चुनावी टक्कर हो सकती है.'

उन्होंने कहा कि अभी तक पीएम मोदी इस सीट के लिए नंबर एक उम्मीदवार हैं.
दिलचस्प बात यह है कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी इस लोकसभा सीट से शालिनी यादव के नाम की घोषणा की है. सोमवार शाम को सपा में शामिल हुईं शालिनी को वाराणसी से टिकट दिया गया है.
शालिनी कांग्रेस के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्याम लाल यादव की बहू हैं.

बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव में, पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल से 3.77 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इसमें मोदी को 5.5 लाख वोट मिले थे.

नई दिल्ली: वाराणसी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की एंट्री इस प्रतिष्ठित सीट के लिए चुनावी लड़ाई को काफी रोचक बना सकती है. इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत कर अपनी राय रखी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक.

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ शशिधर पाठक ने कहा, 'कांग्रेस निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी को चुनौती देना पसंद करेगी. और अगर प्रियंका गांधी इस सीट से चुनाव लड़ती हैं, तो यह इस चुनाव की सबसे दिलचस्प चुनावी टक्कर हो सकती है.'

उन्होंने कहा कि अभी तक पीएम मोदी इस सीट के लिए नंबर एक उम्मीदवार हैं.
दिलचस्प बात यह है कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी इस लोकसभा सीट से शालिनी यादव के नाम की घोषणा की है. सोमवार शाम को सपा में शामिल हुईं शालिनी को वाराणसी से टिकट दिया गया है.
शालिनी कांग्रेस के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्याम लाल यादव की बहू हैं.

बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव में, पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के अपने प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल से 3.77 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इसमें मोदी को 5.5 लाख वोट मिले थे.

Intro:New Delhi: Entry of Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra for the Varanasi Lok Sabha seat could make poll battle for this prestigious seat very interesting.


Body:"Congress would definitely like to give Narendra Modi a challenge. And if Priyanka Gandhi contest from this seat, it could be one of the very interesting contest of this election," said senior journalist and political expert Shashidhar Sashidhar Pathak.

He said that as of now Modi is the number one candidate for this seat.

Interestingly, Samajwadi Party (SP) has announced the name of Shalini Yadav as it's candidate for the Varanasi Lok Sabha seat. Shalini who joined SP on Monday evening, was given ticket from Varanasi.

Shalini is the daughter-in-law of former Congress Leader and Union Minister late Shyam Lal Yadav.

"Even if SP announced its candidate from Varanasi, Congress could put its candidate too from Varanasi," said Pathak following poll rumour that Congress and SP might have any back door poll understanding.


Conclusion:In 2014 Lok Sabha election, Modi won from Varanasi Lok Sabha seat with a margin of 3.77 lakh votes from his opponent Arvind Kejriwal of Aam Admi Party (AAP).

Modi had received 5.5 lakh votes in 2014 election.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.