ETV Bharat / elections

मोदी-जेटली ने चौपट की अर्थव्यवस्था, पटरी पर लौटाएंगे हम : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने मतदान के पांच चरण खत्म होने के बाद मोदी सरकार को घेरने के लिए अंतिम हथियार के तौर पर चौपट अर्थव्यवस्था का मुद्दा उठाया है. पढ़ें पूरी खबर..

पी. चिदंबरम
author img

By

Published : May 9, 2019, 12:11 AM IST

Updated : May 9, 2019, 12:22 AM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब केवल दो चरण बाकी हैं, और परिणाम भी लगभग बस कुछ ही दिन दूर हैं. ऐसे में कांग्रेस ने दावा किया है कि 23 मई के बाद मोदी-जेटली द्वारा चौपट की गई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़ों और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा की गई हालिया सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के शासनकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था 'मंदी के विनाशकारी दौर' में पहुंच चुकी है.

उन्होंने अर्थव्यवस्था की इस दुर्दशा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहराया.

देखें पी. चिदंबरम का बयान.

पी. चिदंबरम ने कहा कि एनएसएसओ की रिपोर्ट से पता चला है कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) -21 ने एक डेटा दिया था (जिसे सार्वजनिक नहीं किया गया है) वह झूठ से भरा है. इस डेटा में उल्लिखित कंपनियों में से 35 प्रतिशत तो ऐसी है जो कि मौजूद ही नहीं हैं. फिर भी पीएम मोदी चाहते हैं कि हम विश्वास करें कि इन पांच सालों में अर्थव्यवस्था पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. यह शायद अर्थव्यवस्था का सबसे कमजोर बिंदु है.

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी अर्थव्यवस्था को मंदी की मार से बाहर निकालेगी. जीएसटी को खत्म कर उसकी जगह कोई दूसरी प्रभावी व्यवस्था अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्हें नौकरी खत्म करने वाले पीएम के तौर पर जाना जाएगा.

पढ़ेंः चिदंबरम का आरोप, लोगों को भय में रखकर शासन करना चाहते हैं मोदी

चिदंबरम ने कहा कि केंद्र में आने वाली नई सरकार के लिए अर्थव्यवस्था के हालात सुधारने का बड़ा काम होगा.

एनएसएसओ की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, गत 45 वर्ष में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर 6.1 फीसदी पर जा पहुंची है. 2012 में बेरोजगारी की जो दर थी, 2017 में वह तीन गुणा हो गई थी.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब केवल दो चरण बाकी हैं, और परिणाम भी लगभग बस कुछ ही दिन दूर हैं. ऐसे में कांग्रेस ने दावा किया है कि 23 मई के बाद मोदी-जेटली द्वारा चौपट की गई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के आंकड़ों और राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा की गई हालिया सर्वेक्षण रिपोर्ट का हवाला देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के शासनकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था 'मंदी के विनाशकारी दौर' में पहुंच चुकी है.

उन्होंने अर्थव्यवस्था की इस दुर्दशा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहराया.

देखें पी. चिदंबरम का बयान.

पी. चिदंबरम ने कहा कि एनएसएसओ की रिपोर्ट से पता चला है कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) -21 ने एक डेटा दिया था (जिसे सार्वजनिक नहीं किया गया है) वह झूठ से भरा है. इस डेटा में उल्लिखित कंपनियों में से 35 प्रतिशत तो ऐसी है जो कि मौजूद ही नहीं हैं. फिर भी पीएम मोदी चाहते हैं कि हम विश्वास करें कि इन पांच सालों में अर्थव्यवस्था पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. यह शायद अर्थव्यवस्था का सबसे कमजोर बिंदु है.

उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी अर्थव्यवस्था को मंदी की मार से बाहर निकालेगी. जीएसटी को खत्म कर उसकी जगह कोई दूसरी प्रभावी व्यवस्था अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्हें नौकरी खत्म करने वाले पीएम के तौर पर जाना जाएगा.

पढ़ेंः चिदंबरम का आरोप, लोगों को भय में रखकर शासन करना चाहते हैं मोदी

चिदंबरम ने कहा कि केंद्र में आने वाली नई सरकार के लिए अर्थव्यवस्था के हालात सुधारने का बड़ा काम होगा.

एनएसएसओ की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, गत 45 वर्ष में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर 6.1 फीसदी पर जा पहुंची है. 2012 में बेरोजगारी की जो दर थी, 2017 में वह तीन गुणा हो गई थी.

Intro:New Delhi: Quoting the recent survey report done by National Sample Survey Office (NSSO) showing a major hole into the Central Statistics Office (CSO) data and GDP series, Congress alleged that the Indian economy has entered a "disastrous phase of slowdown" under the leadership of Prime Minister Narendra Modi and Finance Minister Arun Jaitley, saying "This is a scam which has to be investigated."


Body:The NSSO report showed that the Ministry of Corporate Affairs (MCA)-21 data, which has not been made public, is full of falsehoods and 35 percent of the companies mentioned in this data do not exist. While addressing the press conference, Senior Congress leader P Chidambaram said, "Yet PM Modi wants us to believe that after 5 years, economy is robust. This is perhaps the weakest point of economy. The next government has a lot of work to do to repair the damage done by BJP."

He also accused Jaitley of perfecting the art of "concealing data" and "projecting doctored information." He claimed that the number of factories built per year on average has come down dramatically under Modi government, savings and investments are in downward trend which has led to massive jobs crisis across domains.



Conclusion:He promised that if Congress party came to power, they'll adopt a sectoral approach to revive various sectors of economy, besides consolidating banks. "However much PM Modi may try to take the narrative away from the economy, ultimately what matters to people of India is the state of economy," he added.
Last Updated : May 9, 2019, 12:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.