नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज थाने(Kalindi Kunj Police Station) की पुलिस टीम ने शराब तस्करी(liquor smuggling) के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 91 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान कुसुम कुमारी के रुप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा(DCP South East RP Meena) ने बताया कि 5 जून को पुलिस टीम पेट्रोलिंग(patrolling) के दौरान जब मदनपुर खादर(Madanpur Khadar) झुग्गी के पास पहुंची, तो संदिग्ध दिखने के बाद पुलिस ने जब महिला की तलाशी ली, तो 91 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई. वहीं आरोपी महिला की पहचान कुसुम कुमारी के रूप में हुई. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:-अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 18 कार्टून अवैध शराब बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसके पास लॉकडाउन(lockdown) के दौरान अपने जीवन यापन के लिए कोई काम नहीं था. जिसके बाद वह हरियाणा से कम कीमत पर शराब लाकर दिल्ली में ऊंची रेट पर जल्द पैसा कमाने के लिए बेच रही थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.