नई दिल्ली : शालीमार बाग थाना (Shalimar Bagh Police Station) इलाके में एक बुजुर्ग महिला पर अपने पति को तेल छिड़ककर जलाकर मारने का आरोप है. घटना 21 नवम्बर सोमवार देर रात की है, बुजुर्ग दंपती शालीमार बाग गांव में बेटे और बहु के साथ रहते हैं. इस दंपती के बीच कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था. परिवार की आय का स्रोत प्रॉपर्टी से मिलने वाला किराया है, जिससे घर खर्च चलता है. सोमवार की रात भी बुजुर्ग दंपती के बीच काफी विवाद हुआ जिसमें रात को सोते समय 70 साल की पत्नी ने 72 साल के पति पर तेल छिड़ककर आग लगा दी. पति करीब 85 फीसद जल चुका है, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. घटना की सूचना शालीमार बाग थाना पुलिस को दी गई, जख्मी बुजुर्ग का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया और हत्या के प्रयास व जरूरी कानूनी धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
मकान अपने नाम कराना चाहती थी 70 साल की पत्नी : उत्तरी पश्चिमी जिले की एडिशनल डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति इस वक्त जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. ये दंपती शालीमार बाग गांव के गली नंबर 9 में रहता है. घर के ग्राउंड फ्लोर पर बुजुर्ग दंपती और ऊपर के फ्लोर पर ही बेटा-बहु रहते हैं. पुलिस को दिए बयान में घायल बुजुर्ग ने बताया कि उसका पत्नी के साथ कुछ समय से घरेलू बातों को लेकर झगड़ा चल रहा था. शालीमार बाग गांव इलाके की गली नंबर 9 में स्थित उन्होंने अपना एक मकान पत्नी की मर्जी के खिलाफ बेच दिया और उसके बदले बल्लभगढ़ इलाके में दूसरी प्रॉपर्टी खरीद ली. पत्नी बुजुर्ग पति से अक्सर उस प्रॉपर्टी अपने नाम कराने का दबाव बनाकर झगड़ा करती थी. पत्नी चाहती थी कि बल्लभगढ़ इलाके में खरीदी गई प्रॉपर्टी उनके नाम पर हो, जिसे बुजुर्ग ने मना कर दिया. इसी बात को लेकर घर में काफी लंबे समय से दोनो के बीच झगड़ा चल रहा था.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली: ओयो होटल में महिला मित्र को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, महिला की मौत
मिट्टी तेल डालकर लगाई आग : सोमवार यानी 21 नवंबर की रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, झगड़े के बाद पत्नी पड़ोस में शादी समारोह में शामिल होने चली गई. शादी से करीब 2.30 बजे जब पत्नी घर वापस आई तो पति ने दरवाजा खोला फिर दोनों में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा होने लगा. झगड़े के बाद पत्नी ऊपरी फ्लोर पर व पति अपने कमरे में (अलग-अलग )सोने के लिए गए. बुजुर्ग का आरोप है कि कुछ देर बाद पत्नी बुजुर्ग के कमरे में आई ओर उनके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. चीख-पुकार सुन ऊपरी मंजिल पर सो रहे उनके बहू और बेटे भी नीचे आए. बुजुर्ग को आनन-फानन नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया. बुजुर्ग ने अपने बयान में बताया कि पत्नी जान से मारना चाहती थी, उसने मिट्टी तेल डालकर आग लगाई गई. पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. उत्तरी पश्चिमी जिले की एडिशनल डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि घटना में शामिल बुजुर्ग की पत्नी को पुलिस ने मामले की पड़ताल और पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है. दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा था, बुजुर्ग 85 फीसद जल गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पड़ताल पूरी होते ही उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में युवक ने किया माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों का मर्डर