नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े चोरी की वारदात अंजाम देने में खौफ नहीं खाते. अब टैगोर गार्डन के एक गुरुद्वारे में चोर दिनदहाड़े श्रद्धालु बनकर घुसा और गोलक से चोरी करने की कोशिश की. इस बीच गुरुद्वारे के प्रधान ने सीसीटीवी में चोर की करतूत देख ली और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
सीसीटीवी की फुटेज में दिख रहा है कि गुरुद्वारे में एक व्यक्ति मत्था टेकने आता है, लेकिन कुछ ही देर बाद वह गोलक के ऊपर नीचे हाथ मारता है. चोर गोलक के ऊपरी हिस्से को जोर-जोर से दबाकर पैसे निकालने की कोशिश करता, लेकिन सफल नही हो पाता. गोलक से पैसे निकालने में सफल नहीं होने पर आरोपी कीर्तन करने वाली जगह पर एक डब्बे को खोलकर कुछ ढूंढता है. इसबीच गुरुद्वारे के प्रधान मोबाइल पर गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी की फ़ुटेज को लाइव देखते हैं और स्टाफ के साथ मिलकर चोर को रंगे हाथ पकड़ लेते हैं. चोर को पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी ने नारायणा विहार का रहने वाला बताया जा रहा है. वह चांदनी चौक के एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. गुरुद्वारे के प्रधान का कहना है कि शुक्र है उसने कुछ बेअदबी नही की.
ये भी पढ़ें-चोरों ने घर से उड़ाए ज्वेलरी और कैश, CCTV में वारदात कैद