ETV Bharat / crime

गाजियाबाद: लोनी इलाके में दर्जन भर दुकानदारों पर मुकदमा, कर रहे थे नियमों का उल्लंघन - गाजियाबाद में लॉकडाउन

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर गाजियाबाद पुलिस सख्त हो गई है. लोनी इलाके में करीब दर्जन भर गैर तरीके से दुकान खोलकर सामान बेच रहे दुकानदारों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

violation of lockdown in loni colony market in ghaziabad
लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन
author img

By

Published : May 11, 2021, 11:03 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में करीब दर्जन भर दुकानदारों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि इन दुकानदारों ने मार्केट में भीड़ एकत्रित की थी और कोरोना से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया था. लोनी से सुबह एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें मार्केट में काफी ज्यादा भीड़ देखी गई थी.

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर लिया था. इस भीड़ के एकत्रित होने के बाद पुलिस पर सवाल भी उठ रहे थे. लिहाजा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शाम के समय पूरी मार्केट में बैरिकेडिंग लगा दी है. भीड़ एकत्रित करने वाले दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. चेतावनी दी गई है कि फिर किसी दुकानदार ने भीड़ एकत्रित की,तो इससे भी ज्यादा कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: लॉकडाउन के दूसरे दिन हुआ नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने की कार्रवाई

पूरे इलाके में पुलिस ने की पैदल गश्त

एसपी देहात का कहना है कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके चलते लोनी में तिराहे से लेकर तमाम बाजारों तक पुलिस ने पैदल गश्त की. लोगों को जागरूक भी किया गया और चेतावनी भी दी गई. लोगों को बताया गया है कि वह बिना वजह घर से बाहर ना निकले और साथ ही साथ दुकान पर भी तभी जाएं जब बहुत जरूरी हो. वहीं यह बात सामने आई है कि लोग शॉपिंग करने के लिए बाजार में पहुंच गए थे और कुछ ऐसी दुकानें भी खुली पाई गई थी, जिनको खोलने की इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये लगेगा जुर्माना

दोबारा उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने साफ तौर पर चेता दिया है कि अगर किसी भी दुकानदार ने अब नियम का उल्लंघन किया, तो सीधे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों को यह भी खबरें मिल रही हैं कि चोरी छुपे सामान बेचा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों पर भी पुलिस की नजर है. पहले से सुधर जाएं नहीं, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में करीब दर्जन भर दुकानदारों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि इन दुकानदारों ने मार्केट में भीड़ एकत्रित की थी और कोरोना से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया था. लोनी से सुबह एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें मार्केट में काफी ज्यादा भीड़ देखी गई थी.

लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर लिया था. इस भीड़ के एकत्रित होने के बाद पुलिस पर सवाल भी उठ रहे थे. लिहाजा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शाम के समय पूरी मार्केट में बैरिकेडिंग लगा दी है. भीड़ एकत्रित करने वाले दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. चेतावनी दी गई है कि फिर किसी दुकानदार ने भीड़ एकत्रित की,तो इससे भी ज्यादा कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: लॉकडाउन के दूसरे दिन हुआ नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने की कार्रवाई

पूरे इलाके में पुलिस ने की पैदल गश्त

एसपी देहात का कहना है कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके चलते लोनी में तिराहे से लेकर तमाम बाजारों तक पुलिस ने पैदल गश्त की. लोगों को जागरूक भी किया गया और चेतावनी भी दी गई. लोगों को बताया गया है कि वह बिना वजह घर से बाहर ना निकले और साथ ही साथ दुकान पर भी तभी जाएं जब बहुत जरूरी हो. वहीं यह बात सामने आई है कि लोग शॉपिंग करने के लिए बाजार में पहुंच गए थे और कुछ ऐसी दुकानें भी खुली पाई गई थी, जिनको खोलने की इजाजत नहीं है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये लगेगा जुर्माना

दोबारा उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने साफ तौर पर चेता दिया है कि अगर किसी भी दुकानदार ने अब नियम का उल्लंघन किया, तो सीधे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधिकारियों को यह भी खबरें मिल रही हैं कि चोरी छुपे सामान बेचा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों पर भी पुलिस की नजर है. पहले से सुधर जाएं नहीं, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.