नई दिल्ली: विकासपुरी पुलिस (Vikaspuri Police) ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested two wicked crooks) किया है. इनके पास से एक लूटी हुई कार, एक मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और लाइसेंस बरामद किया गया है.
विकासपुरी पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि आउटर रिंग रोड के पास एलिवेटेड रोड पर एक कार, जो बदमाशों द्वारा लूट ली गई थी, खड़ी है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और अपराधियों की छानबीन में जुट गई. इसके लिए बकायदा एक टीम बनाई गई और फिर लगातार मेहनत की बदौलत और तकनीकी सहायता की मदद से योगेश नाम के एक अपराधी को यूपी के मैनपुरी से गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के दौरान दूसरे साथी महेश के बारे में जानकारी मिली और उसे भी गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें-Vikaspuri: चोरी की स्कूटी के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, रिसीवर भी पहुंचा हवालात
दोनों पर दर्ज हैं कई मामले
योगेश उत्तम पार्क के रामा पार्क का रहने वाला है. उस पर पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि, दूसरा साथी महेश पासवान द्वारका मोड़ का रहने वाला है. उस पर पहले से 18 मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से विकासपुरी पुलिस ने तिलक नगर इलाके के चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है.