नई दिल्ली: त्रिलोकपुरी इलाके में यूट्यूबर पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से एक शख्स ने आत्महत्या कर लिया. जान देने से पहले शख्स ने कई वीडियो बनाए और वॉट्सएप के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दिए. वीडियो भेजने के बाद शख्स ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कल्याणपुरी थाना पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःAAP का आरोप: मेयर ने किया DUSIB की जमीन पर अवैध कब्जा, पद से हटाने की मांग
मृतक की हैं दो बेटियां
मृतक की पहचान राजेश (35) के रूप में हुई है. वह परिवार के साथ त्रिलोकपुरी में रहते थे. परिवार में पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं. राजेश की शादी 12 साल पहले फरीदाबाद की रहने वाली युवती से हुई थी. राजेश पेशे से पेंटर थे और पत्नी यूट्यूबर है. दो महीने से पति-पत्नी अलग रह रहे थे. गुरुवार सुबह करीब 8ः00 बजे राजेश ने घर पर फांसी लगा ली. इससे पहले कई वीडियो बनाए और वॉट्सएप के जरिए जानकारों को भेजे.
अवैध संबंध का लगाया आरोप
वीडियो में उसने आरोप लगाया कि पत्नी का गौरव नाम के युवक के साथ अवैध संबंध है. गौरव और उसकी पत्नी दोनों साथ में गाने बनाते हैं और यूट्यूब पर डालते हैं. राजेेश और उनकी पत्नी ने 5 फरवरी को एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. पुलिस के मुताबिक मृतक ने विडियो में पत्नी, उसकी मां, भाई और उसके दोस्त गौरव को मौत का जिम्मेदार करार दिया है. कल्याणपुरी थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.