नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस लगातार मोबाइल थेफ्ट को लेकर सर्चिंग अभियान कर रही है. इसी अभियान में उत्तम नगर थाने की पुलिस ने अपने इलाके से चुराए गए मोबाइल फोन को टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर बरामद किया है.
अलवर में हुई मोबाइल यूज करने वाले की पहचान
इसके इस्तेमाल करने वाले की पुलिस ने पहचान भी की है. जिनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है. जिनसे इन्होंने फोन लिया था और यूज कर रहे थे. डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि उत्तम नगर थाना इलाके से 27 अप्रैल 2020 में मोबाइल चुराया गया था. जिससे सम्बंधित शिकायत पर उत्तम नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढे़ं:-उत्तम नगर पुलिस ने दो लुटेरों को किया गिरफ्तार
हरियाणा में किया जा रहा इस्तेमाल
एसएचओ राम किशोर की देखरेख में पुलिस की टीम ने जब मोबाइल के लोकेशन की जांच की, तो पता चला कि वह हरियाणा इलाके में इस्तेमाल किया जा रहा है. साइबर सेल की मदद से पुलिस टीम ने हरियाणा के करनाल में रेड किया. मोबाइल इस्तेमाल कर रहे गुरप्रीत सिंह से मोबाइल बरामद कर लिया गया.
ये भी पढे़ं:-चाकू दिखाकर फोन छीनने वाले दो झपटमार हुए गिरफ्तार
डीसीपी ने बताया कि अब इस मामले में उत्तम नगर की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जिससे मोबाइल चोरी करने वाले तक पहुंचा जा सके.