नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ 3 शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के इन बदमाशों के पास से मोटरसाइकिल और स्कूटी सहित चोरी की 5 बाइक बरामद की गई है. ये चुराई गई मोटरसाइकिल-स्कूटी के पार्ट्स को निकाल कर बेच देते थे.
ये भी पढ़ें :-ISI terror module in Delhi: दिल्ली पुलिस ने आतंकियों के 4 शूटरों को किया अरेस्ट
कई मामलों में थी इनकी तलाश : डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान, रंजीत कुमार, रोशन कुमार और अनिकेत के रूप में हुई है. ये तीनों सीतापुरी, मोहन गार्डन और डाबडी इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है. इनकी गिरफ्तारी से उत्तम नगर, डाबड़ी और जनकपुरी थानों के कई मामलों का खुलासा हो गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से रंजीत कुमार डाबड़ी थाने का तड़ीपार है, इसके ऊपर पहले से पांच मामले चोरी और एक्साइज एक्ट के चल रहे हैं, जबकि रोशन दिल्ली पुलिस का घोषित अपराधी है और इसके ऊपर 8 मामले पहले से चल रहे हैं. रोशन और अनिकेत दोनों मिलकर चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी के पार्ट्स को कस्टमर को कम कीमत पर बेचते थे.
बिंदापुर इलाके से पकड़े गए दो : एसीपी राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विकास यादव, सब इंस्पेक्टर दिनेश, हेड कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल अरविंद की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इनके के बारे में पता लगाया. लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जब पुलिस को सूचना मिली कि ये चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बिंदापुर इलाके में आने वाले हैं तो वहां पर ट्रैप कर के इन्हें पकड़ा गया. जिस मोटरसाइकिल पर ये सवार थे, वह उत्तम नगर इलाके से चोरी की गई थी. पुलिस की पूछताछ में रोशन और अनिकेत की पहचान हुई. दोनों ने आगे की पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी की दो बाइक रंजीत को इस्तेमाल करने के लिए दिया था. उसके बाद पुलिस ने डाबड़ी में छापा मारकर रंजीत को भी पकड़ लिया और उसके पास से चोरी की दो टू व्हीलर बरामद की गई. इन मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :- बहन को छेड़ने पर मारा थप्पड़, बदला लेने के लिए नाबालिगों ने चाकू से गोदकर की छात्र की हत्या