ETV Bharat / crime

साजिश रचकर की युवक की हत्या, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार - छावला मर्डर

द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ और छावला थाना पुलिस ने मर्डर के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी महिला है.

छावला थाना
छावला थाना
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 12:15 PM IST

नई दिल्लीः छावला पुलिस ने साजिश रचकर एक युवक की हत्या के मामले में महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान नजफगढ़ के प्रेम नगर निवासी अनिता और पपरावट के भूपेंद्र उर्फ विक्की के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी अनिल सहित दूसरे आरोपी विकास की तलाश में लगी हुई है.

पुलिस के अनुसार, पीसीआर कॉल से एक युवक की गिरने से हुई मौत की जानकारी मिली. इस पर एएसआई झाबरमल मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जांच में जुट गए. इस दौरान एसएचओ छावला और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए.



ये भी पढ़ें-हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने जा रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस को मौके पर फर्स्ट फ्लोर के कमरे में और सीढ़ियों के पास पड़े युवक की डेड बॉडी के पास खून बिखरा मिला. युवक के सिर पर बुलेट इंजरी के निशान भी पाये गए. इस पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया.

मृतक
मृतक

हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मामले की गंभीरता को देखते हुए छावला पुलिस के साथ द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ को भी आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. दोनो टीमों ने मिलकर मामले में साजिश रचने वाली महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक को आरोपी महिला ने दो हजार रुपये बतौर कर्ज दिया था. उसके लिए उससे ब्याज के रूप में मोटी रकम की मांग कर रही थी. महिला का साथी उसे प्रेम नगर स्थित मुख्य आरोपी अनिल के घर ले गया, जहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

नई दिल्लीः छावला पुलिस ने साजिश रचकर एक युवक की हत्या के मामले में महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान नजफगढ़ के प्रेम नगर निवासी अनिता और पपरावट के भूपेंद्र उर्फ विक्की के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी अनिल सहित दूसरे आरोपी विकास की तलाश में लगी हुई है.

पुलिस के अनुसार, पीसीआर कॉल से एक युवक की गिरने से हुई मौत की जानकारी मिली. इस पर एएसआई झाबरमल मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जांच में जुट गए. इस दौरान एसएचओ छावला और अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए.



ये भी पढ़ें-हथियार लेकर वारदात को अंजाम देने जा रहा था बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस को मौके पर फर्स्ट फ्लोर के कमरे में और सीढ़ियों के पास पड़े युवक की डेड बॉडी के पास खून बिखरा मिला. युवक के सिर पर बुलेट इंजरी के निशान भी पाये गए. इस पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया.

मृतक
मृतक

हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. मामले की गंभीरता को देखते हुए छावला पुलिस के साथ द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ को भी आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. दोनो टीमों ने मिलकर मामले में साजिश रचने वाली महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक को आरोपी महिला ने दो हजार रुपये बतौर कर्ज दिया था. उसके लिए उससे ब्याज के रूप में मोटी रकम की मांग कर रही थी. महिला का साथी उसे प्रेम नगर स्थित मुख्य आरोपी अनिल के घर ले गया, जहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.