नई दिल्लीः द्वारका जिला पुलिस, नाईट डयूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को घर तक पहुंचाने के लिए बस सर्विस शुरू करने जा रही है. जिले के चारों सब-डिवीजन में चार बसों को लगाया जा रहा है, जो द्वारका जिले के सभी थानों से नाइट स्टाफ को लेकर उनके घर तक छोड़ेगी. इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार से हो चुकी है.
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार, इसकी शुरुआत "हम भी हैं" ऑपेरशन के तहत की जा रही है. इसमें जिले के सभी 11 थाना इलाके में जिस भी महिला पुलिसकर्मी की नाईट डयूटी होगी, उन्हें रात 12 से 12:25 बजे तक ये सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में धड़ल्ले से हो रहा मोबाइल का इस्तेमाल, जानिए किस रूट से जाते हैं फोन
पुलिस के अनुसार, अपनी तरह का दिल्ली में यह पहला कदम है. हर थाने का शेड्यूल वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों के हिसाब से तय किया गया है, जिससे किसी की ड्यूटी अधूरी न रहे और ड्यूटी पूरी करने के बाद रात को घर जाने में किसी को दिक्कत ना हो पाए.
पुलिस का कहना है कि अब तक नाइट ड्यूटी के बाद महिला पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी या फिर परिजनों के साथ घर जाती थी. कई बार देखने में आता था कि ड्रॉप सर्विस नहीं मिलने की वजह से महिलाएं कई बार रात की ड्यूटी करने से कतराती थी. अब उन्हें घर तक के लिए ड्रॉप सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी, तब ऐसे में वह नाइट ड्यूटी करने से भी पीछे नहीं हटेंगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप