ETV Bharat / crime

शाहदरा पुलिस ने 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 65,590 रुपये बरामद - dcp r sathiya sundaram

शाहदरा पुलिस (Shahdara Police) ने दो अलग-अलग इलाके में छापा मारकर जुआ खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 65,590 रुपये नकद और जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ है.

shahada police arrested 12 gamblers
शहादा पुलिस ने 12 जुआरी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:39 PM IST

नई दिल्लीः शाहदरा जिला की सीमापुरी पुलिस (Seemapuri Police) और जीटीबी एनक्लेव पुलिस (GTB Enclave Police) ने दो अलग-अलग इलाके में छापा मारकर जुआ खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 65,590 और जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ है.

शहादा पुलिस ने 12 जुआरी को किया गिरफ्तार

डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने बुधवार को बताया कि सीमापुरी थाने (Seemapuri Police) के एसआई विनीत प्रताप की टीम को ओल्ड सीमापुरी के एफ ब्लॉक में जुआ खेलने की सूचना मिली. टीम ने मौके पर छापा मारा और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 22,640 रुपए बरामद हुआ.

यह भी पढ़ेंः-नजफगढ़ पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बाइक जब्त

दूसरे मामले में जीटीबी एनक्लेव पुलिस (GTB Enclave Police) की टीम में तैनात एसआई छतर सेन, हेड कॉन्स्टेबल रोहतास, कॉन्स्टेबल परमेंद्र, कॉन्स्टेबल सचिन और कॉन्स्टेबल देवेंद्र की टीम को अंबेडकर पार्क में जुआ खेलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 42950 रुपये बरामद हुआ.

नई दिल्लीः शाहदरा जिला की सीमापुरी पुलिस (Seemapuri Police) और जीटीबी एनक्लेव पुलिस (GTB Enclave Police) ने दो अलग-अलग इलाके में छापा मारकर जुआ खेल रहे 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 65,590 और जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ है.

शहादा पुलिस ने 12 जुआरी को किया गिरफ्तार

डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने बुधवार को बताया कि सीमापुरी थाने (Seemapuri Police) के एसआई विनीत प्रताप की टीम को ओल्ड सीमापुरी के एफ ब्लॉक में जुआ खेलने की सूचना मिली. टीम ने मौके पर छापा मारा और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 22,640 रुपए बरामद हुआ.

यह भी पढ़ेंः-नजफगढ़ पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बाइक जब्त

दूसरे मामले में जीटीबी एनक्लेव पुलिस (GTB Enclave Police) की टीम में तैनात एसआई छतर सेन, हेड कॉन्स्टेबल रोहतास, कॉन्स्टेबल परमेंद्र, कॉन्स्टेबल सचिन और कॉन्स्टेबल देवेंद्र की टीम को अंबेडकर पार्क में जुआ खेलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची टीम ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 42950 रुपये बरामद हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.