नई दिल्ली: राजधानी के राजौरी गार्डन पुलिस ने ऑपरेशन रक्षक के तहत 2 बच्चों को बरामद कर सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया. इस तरह राजौरी गार्डन पुलिस ने अबतक 21 बच्चों को ढूंढकर उनके घर पहुंचाया, जिसमे से 12 लड़कियां हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
23 अक्टूबर को पंजाबी बाग थाने में एक बच्ची के गायब होने की शिकायत लिखाई गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला और फिर 25 जनवरी को समयपुर बादली इलाके से एक बच्चे के उसके घर से ही गायब होने की शिकायत की गई. मामला दर्ज हुआ लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला. तब सीनियर अधिकारियों द्वारा इसकी जांच राजौरी गार्डन पुलिस को सौंपी गई. जिसके बाद टीम बनाकर दोनों बच्चों की छानबीन शुरू की गई. इसमें टेक्निकल असिस्टेंस के साथ-साथ पुलिस ने पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल भी किया.
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डनः ऑपरेशन रक्षक के तहत पुलिस ने दो बच्चों को किया बरामद
राजौरी गार्डन पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई और अलग अलग इलाकों से बच्ची और बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करके उन्हें उनके माता पिता को सौंप दिया. इस तरह वेस्ट डिस्ट्रिक्ट द्वारा छोटे बच्चों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन रक्षक अभियान चलाया जा रहा है, जिसका असर खूब हो रहा है.