नई दिल्ली: भलस्वा डेरी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को गोली मार दी. वारदात के वक्त पुलिसकर्मी संदीप पिकेट पर ड्यूटी कर रहे थे. घटना के बाद बदमाश मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए. घायल हालत में संदीप को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और क्राइम टीम मौका-ए-वारदात पर तफ्तीश में जुट गई है.
पुलिसकर्मी भी नहीं सुरक्षित
देश की राजधानी में अब लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है. भलस्वा थाना इलाके में पिकेट पर ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी को बदमाशों ने गोली मारी और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. वारदात के वक्त कांस्टेबल संदीप पिकेट पर जांच कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः- LGBT समुदाय के लोगों को वैवाहिक संबंधों की मान्यता नहीं दी जा सकती- केंद्र सरकार
जांच के लिए रोकने पर मारी गोली
कांस्टेबल संदीप हर रोज़ की तरह डी ब्लॉक भलस्वा डेरी की पिकेट में ड्यूटी कर रहे थे. बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे संदीप ने बाइक सवार युवकों को जांच के लिए रोका, लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए. फिलहाल पुलिस और क्राइम टीम दोनों ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.