ETV Bharat / crime

अमन विहार पुलिस ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

क्राइम के ग्राफ पर अंकुश लगाने के मकसद से दिल्ली पुलिस (delhi police) द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान का दिल्ली में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले की अमन विहार पुलिस टीम (aman vihar police team) ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.

ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की अमन विहार की पुलिस टीम (aman vihar police team) ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार (auto lifter arrested in aman vihar) कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक चाकू और आधे दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन भी बरामद किये हैं. साथ ही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से आधे दर्जन से ज्यादा मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.

दिल्ली में क्राइम के ग्राफ पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस (delhi police) द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान का दिल्ली में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. दिल्ली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बदमाशों और झपटमारों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचाने का एक भरसक प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले के अमन विहार थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू और चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है.

ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि अमन विहार थाना पुलिस की एंटी स्नैचिंग टीम में शामिल हेड कांस्टेबल जसविंदर और कांस्टेबल रवि कांत बांसवाला पार्क के पास चैकिंग कर रहे थे. इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार कंझावला की तरफ से आ रहे थे, कि अचानक वो पुलिस को देखकर गाड़ी को तेज भगाने लगे, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने दोनों को पकड़ लिया. दोनो की पहचान अर्जुन और मोहम्मद मेहराज के रूप में हुई है. जब पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों की निशानदेही पर कुल आठ मोटरसाइकिल बरामद हुए.

अमन विहार थाना
अमन विहार थाना

ये भी पढ़ेंःविकासपुरी से सामने आये ओमीक्रोन वैरिएंट के दो नये मामले, हॉस्पिटल में भर्ती

पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के मुताबिक, आरोपी अर्जुन पर पहले भी एक मोटर व्हीकल के तहत मामला दर्ज है. दोनों आरोपी ड्रग्स के भी आदि हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी और झपटमारी जैसी वारदातों को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल, दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुट गई है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से करीब आधे दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की अमन विहार की पुलिस टीम (aman vihar police team) ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार (auto lifter arrested in aman vihar) कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक चाकू और आधे दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन भी बरामद किये हैं. साथ ही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से आधे दर्जन से ज्यादा मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.

दिल्ली में क्राइम के ग्राफ पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस (delhi police) द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान का दिल्ली में सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है. दिल्ली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बदमाशों और झपटमारों को लगातार सलाखों के पीछे पहुंचाने का एक भरसक प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहिणी जिले के अमन विहार थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू और चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की है.

ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि अमन विहार थाना पुलिस की एंटी स्नैचिंग टीम में शामिल हेड कांस्टेबल जसविंदर और कांस्टेबल रवि कांत बांसवाला पार्क के पास चैकिंग कर रहे थे. इस दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार कंझावला की तरफ से आ रहे थे, कि अचानक वो पुलिस को देखकर गाड़ी को तेज भगाने लगे, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने दोनों को पकड़ लिया. दोनो की पहचान अर्जुन और मोहम्मद मेहराज के रूप में हुई है. जब पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों की निशानदेही पर कुल आठ मोटरसाइकिल बरामद हुए.

अमन विहार थाना
अमन विहार थाना

ये भी पढ़ेंःविकासपुरी से सामने आये ओमीक्रोन वैरिएंट के दो नये मामले, हॉस्पिटल में भर्ती

पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के मुताबिक, आरोपी अर्जुन पर पहले भी एक मोटर व्हीकल के तहत मामला दर्ज है. दोनों आरोपी ड्रग्स के भी आदि हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी और झपटमारी जैसी वारदातों को अंजाम दिया करते थे. फिलहाल, दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं और पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुट गई है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से करीब आधे दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.