ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री हरशरण सिंह बल्ली बेटे के साथ हुए भाजपा में शामिल, कहा- हताश होकर 'आप' को छोड़ा - HARSHARAN SINGH BALLI JOINS BJP

-वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता. -लगाया केजरीवाल सरकार पर आरोप.

हरशरण सिंह बल्ली भाजपा में शामिल हुए
हरशरण सिंह बल्ली भाजपा में शामिल हुए (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2024, 9:39 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी में सिख समाज एवं दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने रविवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ उनके बेटे एवं आम आदमी पार्टी के युवा नेता गुरमीत सिंह 'रिकू' बल्ली ने भी सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हरशरण सिंह बल्ली ने दिल्ली के उद्योग मंत्री के रूप में व्यापार के विस्तार में बड़ी भूमिका निभाई. वे अपनी ईमानदार जनप्रतिनिधि की छवि के साथ पश्चिम दिल्ली में सिख नेता के रूप में स्थापित हैं.

व्यापारियों के सम्मान के पात्र: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के चलते दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग की मार झेलनी पड़ी थी. उस वक्त सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने दिल्ली के व्यापारियों के सीलिंग विरोधी आंदोलन को नेतृत्व दिया था और अनेक बार जेल गए. आज भी वे दिल्ली के व्यापारियों के लिए सम्मान के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हरशरण सिंह बल्ली के भाजपा में आने से दिल्ली भाजपा को सिख समाज के साथ ही उद्योग जगत में भी एक मजबूत नेता मिला है.

केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोपः वहीं हरशरण सिंह बल्ली ने कहा कि मैंने बहुत उम्मीद के साथ अरविंद केजरीवाल की बातों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी पर पांच साल बाद हताश होकर "आप" को छोड़ा. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को विकासधारा से काट कर भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल दिया है. पूरे देश के साथ ही पूरा सिख समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर विश्वास के साथ देख रहा है और हम 1984 के दंगाइयों सज्जन कुमार एवं जगदीश टाइटलर को कटघरे में खड़ा करने के लिए आभारी है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी के लिए प्रचार करूंगा, बशर्ते..., जनता की अदालत में बोले केजरीवाल

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी नेताओं ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर बीजेपी को घेरा, केजरीवाल ने लगाया आरोप

नई दिल्लीः राजधानी में सिख समाज एवं दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने रविवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ उनके बेटे एवं आम आदमी पार्टी के युवा नेता गुरमीत सिंह 'रिकू' बल्ली ने भी सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हरशरण सिंह बल्ली ने दिल्ली के उद्योग मंत्री के रूप में व्यापार के विस्तार में बड़ी भूमिका निभाई. वे अपनी ईमानदार जनप्रतिनिधि की छवि के साथ पश्चिम दिल्ली में सिख नेता के रूप में स्थापित हैं.

व्यापारियों के सम्मान के पात्र: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के चलते दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग की मार झेलनी पड़ी थी. उस वक्त सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने दिल्ली के व्यापारियों के सीलिंग विरोधी आंदोलन को नेतृत्व दिया था और अनेक बार जेल गए. आज भी वे दिल्ली के व्यापारियों के लिए सम्मान के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि हरशरण सिंह बल्ली के भाजपा में आने से दिल्ली भाजपा को सिख समाज के साथ ही उद्योग जगत में भी एक मजबूत नेता मिला है.

केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोपः वहीं हरशरण सिंह बल्ली ने कहा कि मैंने बहुत उम्मीद के साथ अरविंद केजरीवाल की बातों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी पर पांच साल बाद हताश होकर "आप" को छोड़ा. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को विकासधारा से काट कर भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल दिया है. पूरे देश के साथ ही पूरा सिख समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर विश्वास के साथ देख रहा है और हम 1984 के दंगाइयों सज्जन कुमार एवं जगदीश टाइटलर को कटघरे में खड़ा करने के लिए आभारी है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी के लिए प्रचार करूंगा, बशर्ते..., जनता की अदालत में बोले केजरीवाल

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी नेताओं ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर बीजेपी को घेरा, केजरीवाल ने लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.