ETV Bharat / crime

सोशल साइट्स पर सस्ते आईफोन बेचने का झांसा देने वाला गिरफ्तार - उत्तर पूर्वी दिल्ली साइबर पुलिस ने ठग को गिरफ्तार किया

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने सोशल मीडिया पर सस्ते आईफोन बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को कोलकाता पुलिस की मदद से गिरफ्तार (north east delhi cyber police arrested con ) किया है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने सोशल मीडिया पर सस्ते आईफोन बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को कोलकाता पुलिस की मदद से गिरफ्तार (north east delhi cyber police arrested con ) किया है. गिरफ्तार युवक मशहूर टीवी शो बूगी वूगी और रोडीज के इवेंट मैनेजमेंट टीम का सदस्य रह चुका है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल कुमार के तौर पर हुई है. वह कोलकाता के जीटी रोड का रहने वाला है. पीड़ित ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, इंस्टाग्राम पर सस्ते आईफोन का झांसा देकर उससे 48 हजार रुपये की चीटिंग कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः Rohini Court Blast : वकील की हत्या के लिए DRDO वैज्ञानिक ने किया था ब्लास्ट

इंस्टाग्राम पर दिए गए नंबर पर जब संपर्क किया, तो उससे सस्ता आईफोन देने की एवज में 48 हजार रुपया एकाउंट में ट्रांसफर करा लिया गया, लेकिन उसे आईफ़ोन नहीं मिला, जब दिए गए नंबर पर संपर्क साधने की कोशिश की तो मोबाइल भी बंद पाया. मामले की जांच शुरू की गई, दिए गए एकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की जांच शुरू की गई और टेक्निकल सर्विलांस पर आरोपी की पहचान कोलकाता निवासी विशाल कुमार के तौर पर हुई. कोलकाता पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी के पास से एक आईफोन बरामद हुआ है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने सोशल मीडिया पर सस्ते आईफोन बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को कोलकाता पुलिस की मदद से गिरफ्तार (north east delhi cyber police arrested con ) किया है. गिरफ्तार युवक मशहूर टीवी शो बूगी वूगी और रोडीज के इवेंट मैनेजमेंट टीम का सदस्य रह चुका है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल कुमार के तौर पर हुई है. वह कोलकाता के जीटी रोड का रहने वाला है. पीड़ित ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, इंस्टाग्राम पर सस्ते आईफोन का झांसा देकर उससे 48 हजार रुपये की चीटिंग कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः Rohini Court Blast : वकील की हत्या के लिए DRDO वैज्ञानिक ने किया था ब्लास्ट

इंस्टाग्राम पर दिए गए नंबर पर जब संपर्क किया, तो उससे सस्ता आईफोन देने की एवज में 48 हजार रुपया एकाउंट में ट्रांसफर करा लिया गया, लेकिन उसे आईफ़ोन नहीं मिला, जब दिए गए नंबर पर संपर्क साधने की कोशिश की तो मोबाइल भी बंद पाया. मामले की जांच शुरू की गई, दिए गए एकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की जांच शुरू की गई और टेक्निकल सर्विलांस पर आरोपी की पहचान कोलकाता निवासी विशाल कुमार के तौर पर हुई. कोलकाता पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी के पास से एक आईफोन बरामद हुआ है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.