नई दिल्लीः हैदरपुर में एक 22 वर्षीय युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान यशपाल उर्फ योगेश के रूप में हुई है. वह मुकुंदपुर में रहता था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
योगेश चाचा का हालचाल जानने के लिए मैक्स अस्पताल गया था. योगेश के चाचा का एक्सीडेंट हो गया था और वह मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. जब योगेश हैदरपुर में मैक्स अस्पताल के सामने पहुंचा तो करीब 6 लड़कों का एक ग्रुप बाइकों पर सवार होकर आया और पांच राउंड गोलियां चला दी. इनमें से दो गोलियां योगेश को लगी. एक गोली योगेश के सीने में, तो दूसरी कमर में लगी. जिससे इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई.
योगेश के परिवार ने मुकुंदपुर के रहने वाले अंचल नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी अंचल पिछले महीने 21 अगस्त को ही पैरोल पर जेल से बाहर आया है. वह एक मर्डर केस में जेल में बंद था. मृतक योगेश मुकुंदपुर में वाईफाई का काम है. फरवरी 2021 में ही उसकी शादी हुई थी. फिलहाल योगेश का बाबू जगजीवन राम अस्पताल में पोस्टमार्टम जारी है. शालीमार बाग थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-युवक की आठ गोली मारकर हत्या, वैन से फरार हुए बदमाश
ये भी पढ़ें-सुब्रतो पार्क इलाके में कार सवार पर फायरिंग, साउथ-ईस्ट में दो बदमाश धरे गए