नई दिल्ली/नोएडाः ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन के माध्यम से फर्जी आईडी बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने के दो आरोपी को नोएडा के साइबर क्राइम थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी हरियाणा के हिसार से की है. आरोपियों द्वारा बताया गया कि वर्चुअल नंबर के द्वारा 99 फर्जी अमेजॉन एकाउंट बनाए गए हैं. वहीं, कई बैंकों में फर्जी खाते भी खोले गए हैं. इनके फर्जी एकाउंट में जमा रकम को पुलिस ने फ्रिज कर दिया है. आरोपियों की पहचान अनिल उर्फ आलोक और सचिन के रूप में हुई है.
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये वर्चुअल नंबर के माध्यम से ओटीपी प्राप्त कर, अमेजॉन पर फर्जी नामों से एकाउंट बनाने का काम करते थे. इन एकाउंट के माध्यम से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को सीओडी और प्रीपेड ऑडर करते थे. इसके बाद दिए गए फर्जी पतों से उन ऑर्डर को प्राप्त कर, कम कीमतों पर दिल्ली के गफ्फार मार्केट, करोल बाग आदि जगह बेच देते थे. इसके बाद प्रोडक्ट को डिफेक्टिव बताकर, रिटर्न रिक्वेस्ट प्रेषित कर देते थे. वहीं, अनिल अमेजॉन डिलीवरी एजेंट के साथ मिलकर फर्जी तरीके से, पिकअप डन दिखा दिया करते थे और सारा पैसा वापस फर्जी बैंक एकाउंट में ले लेते थे.
ये भी पढ़ें-नोएडा में चोरी की 17 गाड़ियों के साथ तीन खिलाड़ी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: ऑन डिमांड वाहन चोरी के मामले में 3 गिरफ्तार