नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. साथ ही गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 14 कीपैड मोबाइल, एक स्मार्ट फोन और 5 कम्प्यूटर बरामद किए हैं. वहीं आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुआ है. वहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को कॉल करके रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1850 रुपये मांगता था.
क्या बोले एसीपी द्वितीय जोन प्रथम
वहीं इस संबंध में एसीपी द्वितीय जोन प्रथम रजनीश वर्मा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शेष इस गैंग में और कौन-कौन शामिल हैं. इसकी जानकारी ली जा रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 406 और 420 आईपीसी में की गई है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.